Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah, 21 August Preview Episode: टीवी दर्शकों का फेवरेट शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में सोनू की री-एंट्री हो रही है। जी हां, भिड़े और माधवी के बेटी सोनू रत्नागिरी से वापस आ रही है। सोनू ने अपने माता पिता को सरप्राइज देने का मन बनाया है। ऐसे में अपने बेस्ट फ्रेंड टप्पू को सोनू ने पहले ही इस प्लान के बारे में बता दिया है। लेकिन साथ ही ये भी बताया कि सोनू के माता पिता उसे लेने रत्नागिरी आ रहे हैं। वह चाहती है कि सोनू खुद अकेले गोकुलधाम आकर अपने माता पिता को सरप्राइज दे।

इसी चक्कर में टप्पू परेशान है कि वह माधवी और भिड़े को कैसे रोके? आज आने वाले शो में दिखाया जाएगा कि टप्पू तारक मेहता से इस मुश्किल का हल निकलवाता है। साथ ही पोपटलाल भी टप्पू सेना की मदद करता है। शो से एक प्रोमो सामने आया है जिसमें दिखाया जाता है कि आने वाले एपिसोड में सोनू रास्ते में होगी। तो वहीं भिड़े और माधवी भी सोनू को लेने निकल पड़ेंगे। लेकिन तभी घर आकर पोपट माधवी-भिड़े को रोकेगा।

पोपट बोलेगा कि अभी सोसाइटी की बहुत जरूरी मीटिंग है वह उसे छोड़कर कैसे जा सकता हैै। ऐसे में भिड़े पहले ना ना कहता नजर आएगा। पर बाद में वह सोसाइटी के काम के  बारे में सोचेगा और कहेगा कि हम रत्नागिरी नहीं जाएंगे। यह तरकीब असल में तारक मेहता की ही है। इसके बाद आगे क्या होगा? क्या तारक मेहता का प्लान कामयाब होगा? क्या पोपट लाल अपनी चाल पूरा कर पाएगा। क्या टप्पू सेना सोनू के साथ मिलकर माधवी और भिड़े को सरप्राइज दे पाएंगे या खराब हो जाएगा सोनू का सरप्राइज? ये तो इस एपिसोड को देखने के बाद ही पता चलेगा।

बता दें, य़े शो दर्शकों के बीच खूब पसंद किया जाता है। शो के बीच बीच में हमेशा अच्छी सीख के साथ समाज को नई दिशा और संदेश देने का प्रयास किया जाता है। इसलिए टीआरपी की रेस में भी शो बाकी शोज से आगे ही दौड़ता रहता है।

(और Entertainment News पढ़ें)