छोटे पर्दे का फेमस शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) एक बार फिर सुर्खियों में बना हुआ है। यह शो कभी अपनी कहानी तो कभी किरदारों को लेकर लाइमलाइट में बना ही रहता है। पहले जेनिफर मिस्त्री ने शो के मेकर्स पर यौन शोषण का आरोप लगाया था। फिर मोनिका समेत कई लोगों ने शो को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की। इसके साथ ही अभी तक कई सेलेब्स शो को अलविदा भी कह चुके हैं और अब इसकी सोनू भिड़े यानी पलक लाइमलाइट में आ गई हैं।

दरअसल, कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि पलक सिधवानी ने तारक मेहता के कॉन्ट्रैक्ट का उल्लंघन किया है और मेकर्स उन्हें नोटिस भेजने की प्लानिंग कर रहे हैं। ऐसे में खुद पलक ने इसे लेकर बात की है और बताया है कि कैसे शो के मेकर्स उनकी शो से एग्जिट को मुश्किल बना रहे हैं।

नीला फिल्म प्रोडक्शंस ने जारी किया स्टेटमेंट

दरअसल, नीला फिल्म प्रोडक्शंस ने एक स्टेटमेंट जारी कर यह कंफर्म किया कि एक्ट्रेस को लीगल नोटिस भेजा गया है। उन्होंने एग्रीमेंट का उल्लंघन किया और शो, कैरेक्टर और प्रोडक्शन कंपनी को नुकसान पहुंचाया है। साथ ही उन्होंने बिना जानकारी दिए थर्ड पार्टी एंडोर्समेंट किए, अपनी अपीयरेंस दी। उन्होंने ऐसा करने से पहले प्रोडक्शन हाउस की मंजूरी नहीं ली। इसके आगे स्टेटमेंट में बताया गया कि कई वॉर्निंग देने के बावजूद एक्ट्रेस ने कॉन्ट्रैक्ट तोडा। लास्ट में प्रोडक्शन को लीगल एक्शन लेना पड़ा।

पलक ने दिया ये जवाब

अब बॉम्बे टाइम्स के साथ बात करते हुए पलक सिधवानी ने सभी आरोपों से इनकार किया। मैंने 8 अगस्त को प्रोडक्शन हाउस को शो छोड़ने के अपने फैसले के बारे में बता दिया था। उन्होंने कुछ समय बाद मुझे बताया कि मुझे एक ऑफिशियल ईमेल दिया जाएगा, जिस पर मैं रिजाइन भेज सकती हूं, लेकिन ऐसा कभी नहीं हुआ।

इसके आगे उन्होंने बताया कि मेरे रिजाइन को मंजूरी देने में देरी की गई और कुछ हफ्तों बाद मैं तब चौंक गई, जब मैंने मीडिया में आर्टिकल देखे कि मैंने कॉन्ट्रैक्ट का उल्लंघन किया है। मैंने 5 साल पहले उनके कॉन्ट्रैक्ट पर साइन किए थे। उनको पहले मेरे ब्रांड एंडोर्समेंट से कोई इशू नहीं था, लेकिन जब मैंने शो छोड़ने के बारे में कहा तो उन्हें दिक्कत होने लगी।

मैं हेल्थ इश्यूज और पर्सनल ग्रोथ की वजह से ये शो छोड़ना चाहती थी। यह टॉर्चर है और 5 साल तक साथ काम करने के बाद मुझे इसकी उम्मीद नहीं थी। सिर्फ इसलिए कि मैं तारक मेहता छोड़ना चाहती हूं, वे मेरे लिए शो छोड़ना मुश्किल बना रहे हैं। साथ ही मुझे धमकियां देना भी शुरू कर दिया है।