बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। बीते काफी समय से ऐसी खबरें आ रही थीं कि एक्ट्रेस ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड बॉयफ्रेंड मैथियास के साथ परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में शादी कर ली है।

हालांकि शादी की कोई फोटोज सामने नहीं आई हैं। वहीं एक्ट्रेस ने भी इस पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। अब हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जो तापसी की शादी का बताया जा रहा है। हालांकि,  वीडियो को लेकर भी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। 

तापसी पन्नू की शादी का वीडियो हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें एक्ट्रेस दुल्हन के लिबास में नजर आ रही हैं।  एंट्री के दौरान एक्ट्रेस डांस करती हुई दिखाई दे रहीं हैं। वहीं मैथियास स्टेज पर उनका इंतजार करते नजर आ रहे हैं। तापसी दुल्हन के लुक में काफी प्यारी लग रही हैं। एक्ट्रेस ने लहंगा-साड़ी छोड़ अनारकली सूट पहना है। उन्होंने सुर्ख लाल जोड़ा पहना, जिसे लाल चूड़ा, सुनहरे कलीरे और ब्लैक सनग्लासेस के साथ स्टाइलिश टच दिया है।

एक्ट्रेस जीत सिंह और चित्रा सिंह के गाने ‘कोठे ते आ माहिया’ पर डांस करते हुए आती हैं और फिर पहले तो वह दूल्हा बने मैथियास को गले लगाती हैं और फिर जयमाला पहनाती हैं। इसके बाद तापसी और मैथियास एक-दूजे संग जमकर ठुमके लगाते हैं। वीडियो के आखिरी शॉट में मैथियास को फूलों से सजी साइकिल पर बैठे दिखाया गया है। एक्ट्रेस ने पंजाबी रीति-रिवाजों से शादी की है।

उदयपुर में लिए फेरे

रिपोर्ट्स के मुताबिक दावा किया जा रहा है कि तापसी-मैथियास की शादी उदयपुर में हुई और इसमें सिर्फ करीबी दोस्त ही शामिल थे। शादी से पहले का सेलिब्रेशन 20 मार्च को शुरू हुआ और 23 मार्च को दोनों शादी के बंधन में बंध गए। बता दें कि तापसी और माथियास पिछले 10 सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।

दोनों की पहली की मुलाकात साल 2013 में इंडियन बैडमिंटन लीग के उद्घाटन समारोह में हुई थी। दोनों ने कभी अपने रिश्ते को ऑफिशियल नहीं किया। हालांकि एक्ट्रेस कभी कभी मैथियास के साथ सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करती नजर आती थीं। कुछ दिनों पहले दोनों साथ में होली मनाते हुए भी नजर आए थे। जिसमें एक्ट्रेस की मांग में सिंदूर नजर आया था।