Taapsee Pannu Reacts On Wedding Plan: बॉलीवुड में इन दिनों वेडिंग सीजन चल रहा है। 21 फरवरी को एक्ट्रेस रकुल प्रीत और जैकी भगनानी शादी के बंधन में बंधे हैं। अब अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की भी शादियों की तैयारी शुरू हो चुकी हैं। अंबानी परिवार के होमटाउन में अन्न सेवा से इनकी प्री-वेडिंग सेरेमनी की शुरुआत हो गई है। ये 1-3 मार्च के तक चलने वाला है। इसी बीच एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) भी अपनी शादी की खबरों को लेकर सुर्खियों में हैं। 36 साल की एक्ट्रेस एक्स बैडमिंटन प्लेयर को डेट कर रही हैं। ऐसे में अब वेडिंग की खबरों पर उन्होंने रिएक्शन दिया है।

तापसी पन्नू अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड मैथियास बो के साथ शादी की खबरों को लेकर चर्चा में हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कपल इस साल मार्च के महीने में शादी के बंधन में बंध सकता है। हालांकि, ये कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं है। इस पर एक्ट्रेस की ओर से रिएक्शन दिया गया है। उन्होंने इंडिया टुंडे से बातचीत करते हुए तापसी ने कहा कि वो अपनी पर्सनल लाइफ पर बात नहीं करेंगी और ना ही कभी की है।

तापसी ने कहा कि उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कभी सफाई ना दी है और ना ही कभी देंगी। एक्ट्रेस की ओर से अपनी शादी को लेकर कुछ क्लियर तो नहीं किया गया। अब उनकी वेडिंग की खबरों में कितनी सच्चाई है ये तो मार्च में ही साफ हो पाएगा। खबरों की मानें तो वो सिख और क्रिश्चियन वेडिंग करने वाले हैं।

10 साल से रिलेशनशिप में हैं तापसी

तापसी और मैथियास बो को लेकर कहा जाता है कि दोनों पिछले 10 सालों से रिलेशनशिप में हैं। लेकिन, एक्ट्रेस की ओर से कभी भी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बात नहीं की गई है। उन्होंने हमेशा से ही अपनी पर्सनल लाइफ को प्राइवेट रखा है। मैथियास बो से पहले एक्ट्रेस तापसी को कई तरह की अफवाहों का सामना कर चुकी हैं। इसके पहले उनका नाम टॉलीवुड स्टार एक्टर ‘महत राघवेंद्र’ के साथ जुड़ा। लेकिन, कुछ दिनों के बाद ही ये अफवाहें धरी की धरी रह गईं। इसके बाद उनका नाम साकिब सलीम के साथ जुड़ा। वो एक्ट्रेस हुमा कुरेशी के भाई हैं।

अब तापसी, मैथियास बो के साथ शादी को लेकर चर्चा में हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस उदयपुर में शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। बताया जा रहा है कि उनकी वेडिंग इंटीमेट अफेयर होगी।

बहरहाल, अगर तापसी पन्नू की फिल्मों के बारे में बात की जाए तो एक्ट्रेस को आखिरी बार फिल्म ‘डंकी’ (Dunki) में देखा गया था। इसके जरिए वो शाहरुख खान (Shah Rukh khan) के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आई थीं। इसमें दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था।