Taapsee Pannu Give Reply to Kangana Ranaut Sister Rangoli: कंगना रनौत की बहन रंगोली रनौत अक्सर कुछ न कुछ कारणों से सुर्खियों में बनी रहती हैं। इस बार उन्होंने तापसी पन्नू को कंगना की ‘सस्ती कॉपी’ कहकर बुलाया है। अब तापसी पन्नू ने रंगोली की बात का जवाब दिया है। रंगोली ने तापसी पर निशाना साधते हुए कहा था, ”’कुछ लोग तो बस कंगना की कॉपी करके ही अपनी दुकान को चलाते हैं। तापसी ने कहीं भी ‘जजमेंटल है क्या’ फिल्म के लिए कंगना की तारीफ नहीं की है। मैंने तापसी को ये भी कहते सुना है कि कंगना को डबल फिल्टर की जरूरत है। तापसी जी आपको एक सस्ती कॉपी बनना छोड़ देना चाहिए।”
तापसी का साथ देते हुए अनुराग कश्यप ने कहा है कि अगर आप एक ट्रेलर की तारीफ कर रहे तो इसका मतलब ये होता है कि आपको उसके सारे तत्व पसंद आए हैं। यानि कि एक ट्रेलर की तारीफ करना मतलब उससे जुड़ी सारी चीजों की तारीफ करना होता है।
इसके जवाब में तापसी ने हाल ही में दिए अपने इंटरव्यू में कहा, ”सिर्फ अनुराग ही नहीं बहुत से इंडस्ट्री के दोस्त रंगोली की इस बात का करारा जवाब देना चाहते थे, लेकिन मैनें उन्हें ऐसा करने से रोक दिया। क्योंकि मैं नहीं चाहती कि मेरी वजह से उसे किसी भी तरह का लाभ हो। वह मेरे साथ नेपोटिज़्म की चालें नहीं चल सकती क्योंकि मैंने भी अपनी लाइफ में यहां तक पहुंचने के लिए बहुत सारा स्ट्रगल किया है।’ तापसी ने आगे बताया कि मैं किसी भी तरह से रनौत सिस्टर्स से लड़ाई नहीं करना चाहती हूँ क्योंकि मैं उनकी भाषा के स्तर को मैच नहीं कर सकती।
तापसी ने यह भी कहा, ”मुझे नहीं पता था कि घुंघराले बालों पर भी कॉपीराइट होता है। मेरे ये बाल प्राकृतिक हैं और इस बारे में मुझे किसी से माफी मांगने की जरूरत नहीं है। जहां तक अगर सस्ती कॉपी की बात है तो अगर कंगना अपने आप को सबसे ज़्यादा अमीर एक्ट्रेस मानती हैं तो शायद मैं सस्ती वर्ज़न ही हूँ।” वहीं ‘जजमेंटल है क्या’ के गाने ‘वखरा स्वैग’ के लॉन्च के समय कंगना ने तापसी को जवाब देते हुए कहा कि अगर लोग दूसरों पर मज़ाक करना जानते हैं तो उन्हें खुद पर भी हो रहे मजाक को सहन करना सीखना चाहिए।

