Taapsee Pannu: बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने फिल्म इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बना चुकी हैं। फिल्मों में निभाए उनके अलग-अलग रोल को लेकर उनकी एक वर्सेटाइल एक्ट्रेस के तौर पर स्थापित करता है। अक्सर मीडिया में तापसी की तुलना कंगना रनौत से होती रहती है। इसी को लेकर एक न्यूज वेबसाइट ने तापसी की तुलना कंगना से करते हुए बॉलीवुड का असली क्वीन बता दिया जिसपर एक्ट्रेस ने काफी एपिक जवाब दे डाला। दरअलस 1 अगस्त को तापसी का जन्मदिन होता है जिसके अवसर पर एक हिंदी न्यूज वेबसाइट ने तापसी को असल मायनों में नई क्वीन बताया था। इस वेबसाइट को ट्विटर पर रिप्लाई करते हुए तापसी ने जवाब में लिखा- अर्रे अर्रे ऐसे मत बोलिए , क्वीन उनको ही रहने दीजिए नहीं तो फिर कॉपी कहलाऊँगी , मैं एक ऐक्टर ही सही हूं बस ऐसे ही मेरा साथ देते रहिए। धन्यवाद

तापसी पन्नू ट्वीट/स्क्रिन शॉट।

कंगना रनौत और तापसी पन्नू की तुलना अक्सर होती रहती है। कंगना की बहन रंगोली ने तापसी को कंगना से तुलना करने पर कई बार हमला बोल चुकी हैं। वह तापसी को कंगना की सस्ती कॉपी तक कह चुकी हैं। अब एक न्यूज साइट ने कंगना रनौत से तापसी पन्नू की तुलना करते हुए उन्हें कंगना से बेहतर क्वीन बताया है। न्यूज साइट ने लिखा था- असल मायनों में क्वीन तापसी पन्नू हैं।

बता दें तापसी अक्षय कुमार के साथ फिल्म मिशन मंगल में नजर आने वाली हैं। इसके आलावा विद्या बालन, सोनाक्षी सिन्हा, तापसी पन्नू, कीर्ति कुल्हारी और नित्या मेनन अहम भूमिका में नजर आने वाली हैं। फिल्म मिशन मंगल 15 अगस्त को रिलीज होगी। फिल्म का नया प्रोमो ‘सिंदूर’ हाल हीस में रिलीज किया गया है जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। हिंदी में रिलीज हुए प्रोमो को अक्षय कुमार ने मराठी, पंजाबी, गुजराती आदि भाषाओं में भी डब कियाहै। इसके साथ ही तापसी सांड की आंख में भी एक बूढ़े के किरदार में नजर आएंगी।