बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू बीते काफी समय से अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड मैथियास बोए संग अपनी शादी की खबरों को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। उन्होंने पिछले महीने 22 तारीख को बॉयफ्रेंड मैथियास बोए से शादी की। कपल की शादी के कुछ वीडियोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे।
हालांकि तापसी ने इन तमाम खबरों पर कोई रिएक्शन नहीं दिया था। अब एक्ट्रेस ने पहली बार अपनी शादी पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा कि उनकी शादी सीक्रेट नहीं बल्कि प्राइवेट थी। इसी के साथ एक्ट्रेस ने बताया कि आखिर उन्होंने अपनी शादी क्यों छुपाई।
तापसी ने अपनी शादी पर तोड़ी चुप्पी
हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में तापसी पन्नू अपनी सीक्रेट वेंडिंग को लेकर बात की। उन्होंने कहा कि “मुझे नहीं पता कि मैं अपनी पर्सनल लाइफ को ओपन करना चाहूंगी या नहीं, क्योंकि लोग बहुत जल्दी जज करने लगते हैं। मैंने इस तरह की जिंदगी के लिए कदम आगे बढ़ाया है। मेरे पार्टनर ने नहीं उन लोगों ने नहीं जो शादी में मौजूद थे। इसलिए मैंने इसे अपने तक ही रखा।”
इस वजह से रखी सीक्रेट
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि “मेरा इरादा अपनी शादी के सीक्रेट रखने का बिल्कुल भी नहीं था। मैं बस इसे पब्लिक अफेयर नहीं बनाना चाहती थी, क्योंकि तब मुझे इस बात की चिंता होने लगेगी कि इसे कैसे समझा जाएगा। इसलिए मेरी किसी भी तरह की कोई फोटो और वीडियो शेयर करने की कोई प्लानिंग नहीं है और मुझे नहीं लगता कि मैं अभी इसके लिए मेंटली तैयार हूं। मैं जानती थी कि जो लोग वहां थे, वे मेरे लिए वहां रहना चाहते थे और जज करने के लिए मौजूद नहीं थे, इसलिए मैं काफी बेफिक्र थी।”
तापसी पन्नू ने आगे कहा कि “मेरी बहन शगुन पन्नू ने ही शादी के सारे फंक्शन संभाले थे। मैं अपनी शादी की पूरी प्लानिंग उन पर छोड़ दी थी। क्योंकि शादी काफी लिमिटेड लोगों में थी इसलिए मुझे किसी भी बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं पड़ी।”
तापसी पन्नू वर्कफ्रंट
वहीं तापसी के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ में नजर आएंगी। ये फिल्म साल 2021 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म ‘हसीन दिलरुबा’ का सीक्वल है।