स्विट्जरलैंड के बैंकों में भारतीयों और भारतीय कंपनियों के पैसे में साल 2020 में रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी हुई है। स्विस बैंकों में जमा पैसे ने 20 हजार 700 करोड़ रुपए के आंकड़े को पार कर दिया है। यह जानकारी स्विट्जरलैंड के केंद्रीय बैंक की तरीफ से गुरुवार को जारी किए गए आंकड़े में सामने आई है। अब इस मामले में पूर्व IAS अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह ने भी तंज कसा है।
सूर्य प्रताप सिंह ने इस मामले में ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, ’13 साल में स्विस बैंक में रखा पैसा कई गुना बढ़ गया है। काला धन वापस लौटने पर 15 लाख मिलने का इंतजार कर रहे भक्तों को ढेरों शुभकामनाएं, अब आपका हिस्सा 20 लाख हो चुका है।’ सूर्य प्रताप इससे पहले भी कई मुद्दों पर यूपी की योगी सरकार और केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साध चुके हैं। सूर्य प्रताप सिंह के खिलाफ उत्तर प्रदेश के उन्नाव में मुकदमा भी दर्ज है।
सूर्य प्रताप के इस ट्वीट पर लोगों की प्रतिक्रिया भी आई है। बृजेश सिंह नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘क्या पैसा ब्याज सहित मिलेगा?’ जिसके जवाब में इंदू राणा नाम से ट्विटर यूजर लिखती हैं, ‘उम्मीद तो है। क्योंकि मोदी जी जब भी देते हैं छप्पड़ फाड़कर देते हैं।’ ट्विटर यूजर अनुपम अवस्थी लिखते हैं, ‘ये पैसा अभी नहीं मिलने वाला है क्योंकि इसे बढ़ाकर जनता को दिया जाएगा।’
13 साल में स्विस बैंक में रखा पैसा कई गुना बढ़ गया है। काला धन वापिस लौटने पर 15 लाख मिलने का इंतज़ार कर रहे भक्तों को ढेरों शुभकामनाएँ, अब आपका हिस्सा 20 लाख हो चुका है।
— Surya Pratap Singh IAS Rtd. (@suryapsingh_IAS) June 19, 2021
बढ़ती महंगाई पर सूर्य प्रताप सिंह ने साधा था निशाना: सूर्य प्रताप सिंह ने पेट्रोल की बढ़ती कीमतों और खाने के तेल के दामों में उछाल का भी मुद्दा उठाया था। सूर्य प्रताप इसके साथ लगातार बेरोजगारी का मुद्दा भी अपने ट्वीट्स में उठा रहे हैं। उन्होंने कहा था कि रेल और विमान का किराया भी लगातार बढ़ाया जा रहा है।
सूर्य प्रताप ने लिखा था, ‘लगता है पूरा देश अमीर हो गया है, आजकल महंगाई छोड़ हर चीज मुद्दा है। 100 रुपए पेट्रोल और 150 रुपए खाने का तेल है, रेल से लेकर विमान तक का किराया डेढ़ गुना हो गया है। वैसे बेरोजगारी और महंगाई की दोहरी मार झेल रहे राष्ट्रहित को समर्पित सैनिक भी अब दबी जबान में दर्द-ए-दिल कहने लगे हैं।’