बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर अपने किसी न किसी बयान को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। बीते दिनों वह सपा नेता फहद अहमद संग शादी को लेकर चर्चा में थीं। स्वरा भास्कर ट्विटर पर काफी एक्टिव रहती हैं और हर मुद्दे को लेकर अपनी राय रखती हैं। जिसके लिए उन्हें कई बार ट्रोल भी होना पड़ता है। एक बार फिर स्वरा ने ऐसा कुछ लिखा है, जिसके कारण लोग उन्हें खरी खोटी सुना रहे हैं।

स्वरा भास्कर ने फूलों की तस्वीरें शेयर की हैं, जिसके साथ उन्होंने लिखा कि वह इस देश में कैसा महसूस करती हैं। उन्होंने लिखा,”मैंने यह पहले भी कहा है, विवेक रखने और आज भारत में रहने का मतलब है निराशा भरे क्रोध की चिरस्थायी स्थिति में रहना। यहां इन फूलों को देखिए…” इस पोस्ट के साथ स्वरा ने टूटा हुआ दिल भी बनाया है।

सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रिया
लोगों को स्वरा का देश के बारे में ऐसा लिखना पसंद नहीं आ रहा है। यूजर्स अपने कमेंट्स के जरिए उनपर गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। माहेश्वर नाम के यूजर ने लिखा,”आप सीरिया, ईरान, इराक, यमन या पाकिस्तान का टिकट बुक कर सकती है…” शिवांश नाम के यूजर ने लिखा,”तो पाकिस्तान चली जाओ।” एस आनंद ने लिखा,”मैं भारत में पीएम मोदी के नेतृत्व में खुश और सुरक्षित हूं। मुझे लगता है कि आपकी मानसिकता को बदलने की जरूरत है।”

NCERT से मुगलों का चैप्टर हटाने पर भी भड़कीं स्वरा
बता दें कि NCERT की किताबों से मुगल शासकों के पाठ हटा दिए गए हैं। 11वीं और 12वीं की कक्षा के छात्र अब मुगलों के बारे में नहीं पढ़ पाएंगे। इस बात पर स्वरा भास्कर ने नाराजगी जताई है।

ट्विटर पर स्वरा भास्कर ने सरकार पर सवाल खड़े करते हुए मन की भड़ास निकाली है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा,”इस देश में अंतहीन जहालत है! जाहिलों को वोट दो, हर संस्था को जाहिल बनाओ, जाहिलों को पैदा करो…यह एक अंतहीन चक्र है!”

यूजर्स ने की खिंचाई
नीरज कुमार दुबे नाम के यूजर ने लिखा,”मुगलों से इतना स्नेह पहले से था या अभी हुआ है आपको? वैसे आप लोगों का भयभीत और परेशान होना स्वाभाविक है क्योंकि जब असल राष्ट्रनायकों और देश के वास्तविक तथा गौरवशाली इतिहास के बारे में नई पीढ़ी जानेगी तो निश्चित ही आप लोगों की दुकान बंद हो जाएगी। और हां जाहिल नहीं जय हिंद कहिए।”