Swara Bhasker Mungal Tweet: स्वरा भास्कर अक्सर अपने विवादित बयानों और कमेंट्स के कारण चर्चा में रहती हैं। कुछ दिन पहले स्वरा ने मुगलों को लेकर ट्वीट किया था। जिसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। अब स्वरा भास्कर ने सोशल मीडिया पर अपनी एक ग्लैमरस तस्वीर को शेयर किया है। इस तस्वीर पर भी लोग उनके पीछे पड़ गए हैं और ट्रोल्स भद्दे-भद्दे कमेंट्स कर रहे हैं।
स्वरा भास्कर ने इंस्टाग्राम पर अपने फोटोशूट की एक तस्वीर शेयर की है। ऑफ शोल्डर टॉप में स्वरा काफी ग्लैमरस अवतार में नजर आ रही हैं। फोटो में स्वरा का कंधे पर बना टैटू भी देखने लायक है। हालांकि स्वरा की पोस्ट के कमेंट बॉक्स को देखने से लगता है कि सोशल मीडिया यूजर्स को उनकी यह तस्वीर पसंद नहीं आई है। यही कारण है कि यूजर्स स्वरा के लिए अनाप-शनाप बातें लिख रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा- इतनी एडिटिंग और मेकअप के बाद भी जो लड़की इतनी खराब दिखे उसके लिए क्या कहें। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- कुछ भी कर लो आयेगा तो मोदी ही। वहीं एक अन्य सोशल मीडिया यूजर ने लिखा- एकदम गंदी लग रही हो। वहीं तमाम यूजर्स ने ऐसे कमेंट्स किये हैं जिन्हें यहां लिख पाना मुमकिन नहीं है।
बता दें कि स्वरा भास्कर ने एक ट्वीट में लिखा था- मुगलों ने भारत को अमीर बनाया है। इस ट्वीट के चलते स्वरा सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हुई थीं। एक यूजर ने स्वरा को जवाब देते हुए लिखा था- तुम्हें पाकिस्तान चले जाना चाहिए, वहां तुम्हें कोई अमीर मिल जाएगा। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा था- बिल्कुल उसी तरह से जिस तरह से ओसामा बिन लादेन ने देश में शांति बनाई थी।