बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) ने ‘बायकॉट’ ट्रेंड के लिए एक वर्ग को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने आमिर खान और करीना कपूर खान की हालिया फिल्मों का जिक्र करते हुए कहा कि उन्हें कौन और क्यों ट्रोल कर रहा है, ये सब जानते हैं। एक्ट्रेस ने कहा कि एक ही तबका है जो बॉलीवुड को गाली दे रहा है। उस तबके का क्या एजेंडा है, सोशल मीडिया पर वो कौन लोग हैं ये सबको पता है…हमें कोई दिखावा करने की जरूरत नहीं है।
एक्ट्रेस ने एनडीटीवी के साथ बातचीत में बॉलीवुड फिल्मों के बहिष्कार के ट्रेंड को लेकर बात करते हुए कहा,”बॉलीवुड से लोगों को दिक्कत इतनी है कि बॉलीवुड ने हमेशा धर्मनिरपेक्षता को बहुत बढ़ावा दिया और अपनाया। बॉलीवुड में किसी तरह का भेदभाव नहीं है, किसी जाति, धर्म को लेकर भेदभाव नहीं है। बॉलीवुड ने हमेशा अपने आप को भारत के सारे लोगों की इंडस्ट्री माना और प्रतिनिधित्व किया।”
सिर्फ एक वर्ग को बॉलीवुड से दिक्कत: ”आप फिल्म के क्रेडिट्स देख लीजिए वहां आपको भारत के हर जाति, धर्म, भाषा, समुदाय का प्रतिनिधित्व वहां मिलेगा। ये मेरा दावा है और बॉलीवुड के 100 साल के इतिहास में हमेशा से ऐसा रहा है। मुझे लगता है कि जिन लोगों को भारत में एक जाति, एक समुदाय, एक रंग। जो चाहते हैं कि भारत में सिर्फ एक हो कोई अलगाव न हो किसी किस्म का, उन लोगों को बॉलीवुड से बहुत दिक्कत है।
बोलो तो गाली, नहीं बोलो तो भी: स्वरा ने कहा, ”हमारा तो वो हाल है कि बोलो तो गाली खाओ और न बोलो तो भी गाली खाओ। ये हमारे वक्त का आइना है। हमें एक दूसरे की बात सुनने की क्षमता कम हो गई है। मुझे लगता है कि पूरे समाज में हो रहा है, लेकिन बॉलीवुड के साथ थोड़ा ज्यादा हो रहा है। लेकिन मुझे लगता है अच्छा कंटेंट, अच्छी फिल्में आज भी चलती हैं। इसी साल में कुछ फिल्में बहुत अच्छा पैसा कमा गईं। जिनमें गंगुबाई काठियावाड़ी, भूल भुलैया-टू, जुग-जुग जियो और एक विलेन रिटर्न। ये सारी हिंदी फिल्में हैं, लेकिन हिट फिल्में हैं।”
आपको बता दें कि स्वरा भास्कर जल्द ही अपनी इमेज से परे एक रोल में दिखने वाली हैं। वो फिल्म ‘जहां चार यार’ में आने वाली हैं, जिसका ट्रेलर आ चुका है। फिल्म की कहानी चार महिलाओं के चारों ओर घूमत है, जो अपनी आपाधापी की जिंदगी में सुकून के पल खोज लेती हैं। फिल्म में चार मिडल क्लास औरतें दिखाई गई हैं, जो परेशानी से दूर गोवा जाकर मस्ती करने का फैसला लेती हैं। जिनमें से स्वरा भास्कर भी एक हैं।