स्वरा भास्कर इन दिनों अपनी फिल्म ‘जहां चार यार’ को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। अभिनेत्री इन दिनों अपनी इसी फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं। स्वरा अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपने बेवाक अंदाज के लिए भी जानी जाती हैं और लगभग हर मुद्दे पर अपनी राय रखने के लिए मशहूर हैं। हाल ही में उन्होंने बॉलीवुड को टारगेट किए जाने पर बात की है। उन्होंने कहा है कि अक्षय कुमार जिस तरह से फिल्में करते हैं, वह उससे सहमत नहीं हैं।
अक्षय कुमार की विचारधारा से सहमत नहीं हैं स्वरा
हाल ही में ‘द हिंदू’ के साथ इंटरव्यू में एक्ट्रेस से पूछा गया कि बॉलीवुड सेलिब्रिटीज सॉफ्ट टारगेट होते हैं? इस सवाल पर स्वरा ने कहा कि ”हम कहानी को कहने वाले लोग हैं और हमें ईमानदारी से कहानियां सुनानी चाहिए। मेरा मानना है कि बॉलीवुड को खुद को प्रोपेगेंडा का प्लेटफॉर्म नहीं बनने देना चाहिए। बॉलीवुड एक बिजनेस इंडस्ट्री है, जिसमें कभी भी सबका एक मत नहीं हो सकता है। यही इस इंडस्ट्री की खूबसूरती है। अक्षय कुमार जिस तरह की फिल्मों का समर्थन करते हैं, मैं उनसे, उनकी विचारधारा से सहमत नहीं हूं। लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि मैं चाहती हूं उनकी फिल्में फ्लॉप हो जाएं या उन्हें अपनी फिल्में रिलीज नहीं करनी चाहिए।”
मॉब कल्चर से कोई भी सुरक्षित नहीं
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि ”लोकतंत्र में लोगों को अपने राजनीतिक विचारों को आगे तक लाने में सक्षम होना चाहिए। पहले वो सोचते थे कि स्वरा भास्कर परेशानी हैं। हम सत्तावाद के कल्चर को सही ठहरा रहे हैं। मॉब कल्चर से कोई भी सुरक्षित नहीं होने वाला। बात बस इतनी सी है कि मैं लाइन में दूसरों से ठीक आगे हूं।”
अक्षय कुमार की फिल्में लगातार हुईं फ्लॉप
बता दें कि हाल ही में अक्षय कुमार की फिल्म ‘कठपुतली’ डिजनी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई है। साल 2022 में अक्षय कुमार की तीन बड़ी फिल्में रिलीज हुईं जिसमें ‘बच्चन पांडे‘, ‘सम्राट पृथ्वीराज‘ और ‘रक्षा बंधन‘ शामिल हैं और तीनों ही फिल्में फ्लॉप रहीं। अक्षय कुमार की फिल्म रक्षाबंधन को लेकर सोशल मीडिया पर बायकॉट ट्रेंड चलाया गया था।
अक्षय कुमार ने खुद को ठहराया था जिम्मेदार
हाल ही में अक्षय कुमार ने कहा था कि ”अगर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर नहीं चल रही हैं तो इसमें मेरी गलती हैं। मुझे बदलाव करना होगा। मुझे यह समझना होगा कि दर्शक क्या देखना चाहते हैं। मैं अपने अंदर बदलाव करना चाहता हूं। फिल्मों के फ्लॉप होने का कारण मैं हूं, मेरे अलावा किसी और का दोष नहीं देना।”