बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं और इसका बॉलीवुड गॉसिप्स के अलावा कारण होते हैं उनके बयान। हाल ही में एक बार फिर स्वरा भास्कर सुर्खियों में हैं जिसका कारण है सोोशल मीडिया पर शेयर किया गया उनका एक वीडियो। दरअसल स्वरा ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो एक शख्स के साथ नजर आ रही हैं जो वीडियो में कह रहा है कि- मैंम.. आएगा तो मोदी ही। हालांकि इस वीडियो के सोशल मीडिया पर सामने आते ही वो ट्रोलर्स के निशाने पर आ गईं। जिसके बाद उन्होंने इस वीडियो पर सफाई दी है।
A guy asks for a selfie @ airport; I oblige ‘coz I don’t discriminate people who want selfies based on their politics. He sneakily shoots a video. Tacky & underhand tactics r trademarks of bhakts. I’m unsurprised. But always glad 2 make bhakts feel like their lives are worthwhile https://t.co/bKyFEOKZQh
— Swara Bhasker (@ReallySwara) May 8, 2019
स्वरा भास्कर ने किया ट्वीट: वीडियो के चलते ट्रोल होने पर स्वरा ने लिखा- ‘एक शख्स ने एयरपोर्ट पर मेरे को सेल्फी के लिए रिक्वेस्ट की, मैंने मना नहीं किया क्योंकि मैं मैं उन लोगों से भेदभाव नहीं करता जो अपनी राजनीति के आधार पर सेल्फी चाहते हैं। लेकिन शख्स ने चुपके से वीडियो बना लिया। हालांकि भक्तों की इस हरकत से मैं सरप्राइज नहीं हुई चूंकि ये तो उनका ट्रेडमार्क है। लेकिन मुझे खुशी हुई कि भक्तों को ऐसा लगता है कि उनका जीवन बेकार नहीं है।’
पहले भी कर चुकी हैं बीजेपी पर वार: इससे पहले शुक्रवार (3 मई) को भी स्वरा भास्कर ने बीजेपी पर वार करते हुए कहा- इस देश के किसानों की वजह से मेरे जैसे बाकी देशवासियों को दो वक्त की रोटी नसीब होती है। ये आम बात है लेकिन इस बात को केंद्र में जो सत्ताधारी है वो भूल चुके हैं। इसलिए जरूरी है कि उन्हें दोबारा याद दिलाया जाए। अगर देश हमारी माता है गइया हमारी माता है तो किसान पिता से कम नहीं होता है। चलो मान लिया किसान का ऋण नहीं चुका सकते हैं लेकिन पिता रूपी पर जुल्म तो करना बंद कर सकते हैं हम। पिछले 10 सालों में हर साल 10 से 15 हजारों किसानों ने मजबूर में आत्महत्या की है।’