अभिनेत्री स्वरा भास्कर हाल ही में अपने एक बयान की वजह से सुर्खियों में रहीं। दरअसल, एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने डिंपल यादव की तारीफ करते हुए उन्हें अपना क्रश बताया था। यही नहीं, उन्होंने मजाकिया अंदाज में यह भी कहा कि इंसान को मौका मिले तो वह बाइसेक्शुअल ही होगा, बस समाजिक दबाव के कारण लोग हेट्रोसेक्शुअल यानी स्ट्रेट रहते हैं।

उनके इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर काफी विवाद हुआ और स्वरा को जमकर ट्रोल किया गया।

स्वरा ने बदला ट्विटर बायो, लिखा – गर्ल क्रश एडवोकेट

विवाद बढ़ने पर स्वरा ने अपने ट्विटर बायो में मजाकिया अंदाज में “गर्ल क्रश एडवोकेट” लिख लिया। जब जनसत्ता ने उनसे इस बारे में बातचीत की, तो वह हंसते हुए बोलीं –
“क्या यार, ये सब बेकार की कंट्रोवर्सी है। बाइसेक्शुअल वाली बात मैंने थ्योरिटिकली कही थी, प्रैक्टिकली थोड़ी! मैं शादीशुदा हूं, मेरा बच्चा है… इसमें किसी को डाउट क्यों होना चाहिए? डिंपल जी के लिए तो मैंने बस मजाकिया रूप में प्रशंसा और स्नेह जताया था।”

‘नोटों से भरी बोरी लेकर घूंस देने आए थे लोग’- अर्चना पूरन सिंह के पिता ने लड़ा था संजय गांधी का केस, पढ़िए दिलचस्प किस्सा

‘ये कंट्रोवर्सी आयोजित है’ – स्वरा

स्वरा ने आगे कहा कि यह विवाद उन्हें जानबूझकर खींचा गया लगता है। स्वरा ने कहा-
“ये इंटरव्यू तो 6 महीने पुराना है, अब अचानक क्यों निकाला गया? मुझे लगता है, देश में जब किसी मुद्दे से ध्यान भटकाना होता है तो ट्विटर पर इस तरह की फूहड़ बातें ट्रेंड करा दी जाती हैं। फहाद (स्वरा के पति) हमेशा कहते हैं – ‘तेरी बकवास एक दिन मेरा करियर खत्म कर देगी।’”

‘लोगों को लगता है मैं सिर्फ़ लड़ती हूं’, ‘पति, पत्नी और पंगा’ पर बोलीं स्वरा भास्कर- ‘पता नहीं था फहाद के अंदर…’ |EXCLUSIVE

बेटी के बाद पहली बार स्क्रीन पर वापसी

स्वरा भास्कर इन दिनों अपने पति फहाद के साथ कलर्स टीवी के शो ‘पति, पत्नी और पंगा’ में नजर आ रही हैं। यह बेटी के जन्म के बाद उनका पहला प्रोजेक्ट है। स्वरा ने बताया कि बेटी को छोड़कर काम पर लौटना उनके लिए आसान नहीं है, लेकिन स्क्रीन पर वापसी करना भी ज़रूरी था। पढ़ें पूरी खबर- ‘बिना काबिलियत के हाउसवाइफ बन गई हूं’, स्वरा भास्कर ने बताया मां बनने के बाद हुआ आइडेंटिटी क्राइसिस |EXCLUSIVE