बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने ट्विटर के जरिए अपने साथ हुई धोखाधड़ी की जानकारी दी है। उन्होंने दावा किया कि अमेरिका के लॉस एंजिलस में उबर कैब ड्राइवर उनका सामान लेकर भाग गया और अब ड्राइवर से संपर्क भी नहीं हो पा रहा है। उन्होंने ट्विटर पर उबर को टैग करते हुए अपना सामान वापस करने की मांग की।

स्वरा ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘हैलो उबर सपोर्ट, LA में आपका एक ड्राइवर मेरा सारा ग्रोसरी का सामान अपनी कार में ले कर भाग गया। जबकि मैं पहले से ऐड स्टॉप पर रुकी थी। ऐसा लगता है कि आपके ऐप पर इसकी रिपोर्ट करने का कोई तरीका नहीं है। मेरा सामान खोया नहीं है, वो जानबूझकर लेकर गया। क्या मुझे अपना सामान वापस मिल सकता है?

इस ट्वीट के बाद तमाम यूजर्स भी भी अपनी प्रतिक्रिया देने लगे। सिंगल मैन आर्मी नाम के हैंडल से टिप्पणी आई, ‘इस ट्वीट से जो मुझे समझ में आया वो ये है कि आप हमें बताना चाहती हैं कि आप यूएस में हैं।” रॉय नाम के यूजर ने स्वरा के एक प्रोटेस्ट का पुराना वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ” आपको धरने पर बैठ जाना चाहिए और अपने सामान की मांग करनी चाहिए।”

उदय पिलगांवकर ने लिखा,”अरे हां, मैंने इन्हें करीना, सोनम आदि के साथ फिल्म में एक सीन करते देखा, जिससे ये सुर्खियों में आ गई और वो कोई एक्टिंग नहीं थी।”

कुणाल गांधी ने लिखा, ”चिल दोस्तों… वो सिर्फ दिखाना चाह रही हैं कि वो एलए में हैं, बस !!” द बिगोटेट वोक ने लिखा, ”बोल देती कि हिंदू ड्राइवर यूएस में आपका सामान लेकर भाग गया। थोड़ा जोर पड़ता ट्वीट में और इकोसिस्टम भी सपोर्ट में आ जाता।” अरविंद टी शर्मा ने लिखा, ”नमस्ते स्वरा आपने अपने जन्म प्रमाण पत्र के बिना पासपोर्ट कैसे प्राप्त किया?”

आपको बता दें कि स्वरा तमाम राजनीतिक मुद्दों पर अपनी राय रखती हैं। CAA और NRC को लेकर उन्होंने जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के छात्रों का सपोर्ट किया था। इस दौरान उनका एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो कहती दिखी थीं कि उनके पास जन्म प्रमाण पत्र या कोई दूसरे दस्तावेज नहीं हैं। उसी को लेकर कई यूजर्स उनपर हमला बोलते रहते हैं।