Swara Bhaskar: JNU छात्रसंघ की पूर्व उपाध्यक्ष शहला रशीद शोरा इन दिनों फिर से चर्चा में हैं। शहला राशीद के पिता ने उन पर टैरर फंडिंग को लेकर गंभीर आरोप लगाए थे। इस बीच स्वरा भास्कर ने ट्विटर पर एक पोस्ट कर शहला राशिद की तारीफ कर डाली। राशिद की तारीफ में स्वरा भास्कर ने लिखा- ‘शहला तुम स्टार हो और वॉरियर हो। मजबूती से खड़ी रहो।’
इस पोस्ट को देख कर लोगों ने ढेर सारे निगेटिव रिएक्शन देने शुरू कर दिए तो वहीं बीजेपी सांसद ने भी स्वरा भास्कर को क्रिटिसाइज किया औऱ उनके पोस्ट की निंदा करते हुए रिप्लाई किया। बीजेपी सांसद राकेश सिंह ने लिखा- ‘चोरी और सीना जोरी, संविधान का प्रस्तावना पढ़ने का ढोंग रचते हुए देश तोड़ने की हरकत का युग समाप्त हो चुका है।’ स्वार ने जब सांसद का ये पोस्ट देखा तो उन्होंने फिर से एक और पोस्ट किया।
इस बार उन्होंने अपने पोस्ट में बीजेपी सांसद को मेंशन कर लिखा- ‘Sir! आप सांसद हैं.. एक अभिनेत्री को ट्रोल करने से बेहतर काम होंगे आपके पास, नहीं हैं तो ढूंढिए। दिल्ली बॉर्डर पर एक लाख से ज़्यादा किसान आपके सरकार के बनाये कानून के विरोध में धरने पर बैठे हैं। Canada के प्रधान मंत्री तक ने इस पर टिप्पणी की है- वहीं का रुख़ कर लीजिए..।’
स्वारा के इन ट्वीट्स को देख कर लोग उनपर बिफरते दिखे। एक यूजर ने स्वरा के पोस्ट पर कमेंट किया- ‘तुमको जवाब देना जरूरी है? अब रही किसान भाईयों की बात, आज न कल किसान का भी प्रॉब्लम सॉल्व होगा ही। किसी देश के आंतरिक मामले में किसी अन्य देश को बोलने का कोई अधिकार नहीं है। ये न भूलो मेरा देश सर्वोपरि है। इसके खिलाफ हर एक उठने वाली आवाज को चुप कराना आता है हमें।’ तो किसी ने स्वरा का सपोर्ट कर लिखा- ‘लड़कियों को ट्रोल करके मोदीजी के बेटी बचाओ अभियान को आगे बढाते हुए उनके सांसद।’
Sir! आप सांसद हैं.. एक अभिनेत्री को ट्रोल करने से बेहतर काम होंगे आपके पास, नहीं हैं तो ढूँढिए। दिल्ली बॉर्डर पर एक लाख से ज़्यादा किसान आपके सरकार के बनाये कानून के विरोध में धरने पर बैठे हैं. Canada के प्रधान मंत्री तक ने इसपर टिप्पणी की है- वहीं का रुख़ कर लीजिए.. https://t.co/MstAposMU1
— Swara Bhasker (@ReallySwara) December 1, 2020
तो किसी ने लिखा- ‘फ्रांस के राष्ट्रपति ने भी तो इस्लामिक आतंकवादियों पर टिप्पणी की थी। उस समय शायद आपकी आंख और कान का ऑपरेशन हुआ था।’ एक ने मजाकिया अंदाज में लिखा- ‘जे पड़ा गाल पर तमाचा, शानदार वक्ता हो आप तो स्वारा भास्कर।’