बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) शादी के बाद से स्क्रीन से दूर हैं। वो अपनी शादीशुदा जिंदगी और पति के साथ बिजी हैं। वो भले ही फिल्मों में एक्टिव नहीं हैं लेकिन, इस बीच सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और खुद से जुड़ी पोस्ट शेयर करती रहती हैं और सामाजिक मुद्दों पर बराबर राय रखती हैं। इसकी वजह से कई बार ट्रोल्स का सामना करना पड़ता है। ऐसे में हाल ही में एक्ट्रेस की एक फोटो सोशल मीडिया पर सामने आई थी, जिसमें वो अपने पहनावे को लेकर काफी हेडलाइन्स में रही हैं। लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया था और उनकी आलोचना की थी। यूजर्स ने रूढ़िवादी मानते हुए स्वरा का मजाक उड़ाना शुरू कर दिया था, जिसके बाद अब एक्ट्रेस ने इस पर मुंहतोड़ जवाब दिया है।

दरअसल, पिछले हफ्ते मौलाना सज्जाद नोमानी के साथ स्वरा भास्कर की फोटो सोशल मीडिया पर सामने आई थी। इस तस्वीर के सामने आने के बाद हेटर्स ने मौलवी से मिलने पर उनकी आलोचना की थी। इसकी वजह थी कि मुस्लिम मौलवी ने महिलाओं के अधिकारों को लेकर विवादित बयान दिया था। ऐसे में अब उनकी लेटेस्ट फोटो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर कुछ लोगों का कहना है कि फहद अहमद से शादी के बाद उनकी लाइफ स्टाइल में कितना असर पड़ा है। लोग उनकी पहली की लाइफ स्टाइल की तुलना अब से करने लगे।

वायरल फोटो में स्वरा भास्कर को देखा गया था कि उन्होंने सिर पर दुपट्टा रखना शुरू कर दिया है। ऐसे में अब ट्रोल्स को एक्ट्रेस ने करारा जवाब दिया है। उन्होंने ट्रोलिंग के बाद एक्स यानी कि ट्विटर अकाउंट पर अपनी तस्वीरों को साझा करने के साथ ही एक पोस्ट शेयर की है। स्वरा भास्कर ने इसमें लिखा, ‘मुझे पता नहीं था कि शादी के बाद मेरे पहनावे को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर बहस छिड़ जाएगी। (विचित्र है।) संघी कीड़ों को गोबर और ज्यादा चारा देने के लिए मेरी शादी के बाद की कुछ और फोटोज हैं। मुझे दुख है कि फहद अहमद एक रूढ़िवादी मुस्लिम पति के आपके स्टीरियोटाइप में फिट नहीं बैठता है।’

स्वरा द्वारा शेयर की गई फोटोज की बात की जाए तो इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि एक फोटो में एक्ट्रेस सिर पर दुपट्टा ओढ़े नजर आ रही हैं तो दूसरे में पति संग उनकी एक ग्लैमरस फोटो दिख रही है। वहीं, स्वरा भास्कर ने प्रेग्नेंसी टाइम की एक तस्वीर भी साझा की है। एक फोटो में वो अपने बच्चे के साथ नजर आ रही हैं।

2023 में की थी स्वरा भास्कर ने शादी

बहरहाल, अगर स्वरा भास्कर की शादी की बात की जाए तो उन्होंने फहद अहमद के साथ शादी करके फैंस को शॉक्ड कर दिया था। एक्ट्रेस ने 16 फरवरी, 2023 को शादी की थी और इसके बाद 23 सितंबर को बेटी राबिया को जन्म दिया था। उनकी प्रेग्नेंसी और शादी को लेकर भी काफी सवाल उठे थे। एक्ट्रेस ने उस समय भी सबकी बोलती बंद कर दी थी। स्वरा के लिए दूसरे धर्म में शादी करना आसान नहीं था। फहद से शादी के बाद उन्हें काफी ट्रोल किया गया था और लोगों ने जमकर खरी-खोटी सुनाई थी।

Dhanush ने 3 सेकंड की क्लिप के लिए भेजा था 10 करोड़ का नोटिस, ‘जवान’ एक्ट्रेस Nayanthara ने बताया शाहरुख खान और चिरंजीवी ने तुरंत दिया NOC