बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर शादी के बाद से ही फिल्मों से दूर हैं लेकिन इस बीच वो किसी ना किसी मुद्दे पर विचार रखने को लेकर चर्चा में रहती हैं। अभिनय के साथ ही वो अपनी बेबाकी के लिए जानी जाती हैं। किसी भी मुद्दे पर अपनी राय रखने से पीछे नहीं रहती हैं। ऐसे में अब उन्होंने एक बार फिर से ट्रोल्स को जवाब दिया है। हाल ही में स्वरा के पति फहाद पर सोशल मीडिया यूजर्स जातिवादी कमेंट किया, जिसके बाद एक्ट्रेस का गुस्सा उन पर फूट पड़ा और उन्होंने करारा जवाब देकर बोलती बंद कर दी।
दरअसल, स्वरा भास्कर और उनके पति फहाद अहमद टीवी रियलिटी शो ‘पति पत्नी और पंगा’ में रियलिटी चेक के लिए बतौर कंटेस्टेंट पहुंचे थे। कलर्स टीवी पर आने वाले इस शो मुनव्वर फारूकी और सोनाली बेंद्रे होस्ट कर रहे हैं। अब इसी शो में एंट्री लेने की वजह से एक सोशल मीडिया यूजर ने उनको डोंगरी का स्ट्रीट वेंडर और छपरी कह दिया।
खुद को अंबेडकरवादी और उदारवादी बताने वाले यूजर ने एक्स पोस्ट में लिखा, ‘परिणीति चोपड़ा को अपने पति को रियलिटी टॉक शो में ले जाते हुए देखने के बाद, स्वरा भास्कर ने भी ऐसा ही करने का सोचा। वो अपने डोंगरी के छपरी पति को एक रियलिटी शो में लेकर गई थीं। पीआर को भूल जाइए, उसका पति डोंगरी के एक स्ट्रीट वेंडर की तरह लग रहा था।’ अब स्वरा ये कमेंट देख खुद को रोक नहीं पाईं और उन्होंने यूजर की सोशल मीडिया पर ही क्लास लगा दी।
स्वरा भास्कर ने दिया यूजर को जवाब
स्वरा भास्कर ने यूजर को करारा जवाब देकर उसकी बोलती बंद कर दी। उन्होंने अपनी पोस्ट के जरिए शख्स को छपरी का मतलब समझा दिया। उन्होंने यूजर को मूर्ख बताते हुए लिखा कि ये खुद को गौरवशाली हिंदू और अंबेडकरवादी दोनों बताता है। उसे ये नहीं पता कि छपरी एक जातिवादी गाली है। एक्ट्रेस ने छपरी का मतलब समझाते हुए आगे लिखा कि एक अपमानजनक शब्द, जिसका इस्तेमाल उस समुदाय के लिए किया जाता है, जो छप्पर या फूस की झोपड़ियां बनाते हैं।
स्वरा यहीं नहीं रुकती हैं। वो आगे लिखती हैं कि डोंगरी या कहीं भी एक स्ट्रीट वेंडर होने में कुछ भी गलत नहीं है। उन्होंने शख्स के विचारों को जातिवादी/वर्गवादी वाला कचरा बताया।
आपको बता दें कि स्वरा भास्कर और फहाद ‘पति पत्नी और पंगा’ में नजर आ रहे हैं, जिसमें उनके साथ सोनाली बेंद्रे और मुनव्वर फारूकी भी हैं। वो इस शो को होस्ट कर रहे हैं। शो में बतौर कंटेस्टेंट गुरमीत चौधरी-देबीना बनर्जी, सुदेश लहरी-ममता लहरी, अविका गोर-मिलिंद चंदवानी, पवन कुमार-गीता फोगाट, रुबीना दिलैक-अभिनव शुक्ला, हिना खान-रॉकी जायसवाल नजर आ रहे हैं। ‘सैयारा’ को देख खूब रोए बॉबी देओल, एक्टर बोले- ‘उसने रिलीज के लिए 8 साल का इंतजार किया’