बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर को हाल ही में एक पत्र में जान से मारने की धमकी मिली है। अभिनेत्री को उनके घर पर स्पीड पोस्ट के जरिए एक खत मिला है, जिसमें स्वरा को जान से मारने की बात की गई है। हिंदी में लिखे इस खत में सीधे-सीधे स्वरा भास्कर को जान से मारने की बात की गई है। अभिनेत्री को चेतावनी दी गई है कि वह वीर सावरकर का अपमान करना बंद करें और सिर्फ अपनी फिल्मों पर ध्यान दें।

इस खत में भेजने वाला का नाम तो नहीं लिखा। लेकिन इस पत्र को भेजने वाले ने खुद को देश का नौजवान बताया है। स्वरा ने वर्सोवा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। इसी बीच बॉलीवुड फिल्ममेकर अशोक पंडित ने ट्वीट करते हुए स्वरा भास्कर पर तंज कसा है।

अशोक पंडित ने किया ट्वीट- अब यह मत कहना की आपके बेस्ट CM के जाने के बाद शहर के हालत बिगड़ गये हैं ! दरअसल महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे की बगावत के बाद उद्धव ठाकरे ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया।

इस पर स्वरा भास्कर ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि आपके नेतृत्व के लिए धन्यवाद उद्धव ठाकरे। निष्पक्ष, पारदर्शी, संचारी और कोविड के समय में संकट के दौरान आश्वस्त करने वाले राजनेता थे आप। आपके व्यवहार और कार्य ने मेरे जैसे आलोचकों को आपका प्रशंसक बना दिया। आपके अधीन सत्ता का कार्य काफी सराहनीय रहा।

विवेक अग्निहोत्री ने कही यह बात- फिल्ममेकर अशोक पंडित लिखते हैं कि मैं सभी संबंधित अधिकारियों से दृढ़ता से अपील करता हूं और एचएमओइंडिया से कि स्वरा भास्कर को पूर्ण सुरक्षा प्रदान करना की जाए। इसी के साथ अशोक पंडित आगे लिखते हैं कि ‘अज्ञात व्यक्ति’ की पहचान की जानी चाहिए और उसे दंडित किया जाना चाहिए। प्रत्येक नागरिक का जीवन राज्य की जिम्मेदारी है।

लोगों कि प्रतिक्रियाएं- अदिति नाम की यूजर लिखती हैं कि ड्रामे अच्छे हैं स्वरा वैसे जिसके लिए कर रही थीं, वह तो चला गया। 2-4 दिन पहले करना था ना। एक यूजर लिखते हैं कि चल झुट्ठी, । लिखावट और भाषा तुम्हारे टुकड़े टुकड़े गैंग की ही लग रही है, कोई भी सच्चा हिंदू कभी भी जान बूझ कर कीचड़ में पत्थर नहीं मारता। प्रदीप नाम के यूजर लिखते हैं कि मुझे हंसी आ रही हैं कि ऐसा कौन वेला है जिसने स्वरा को पत्र भेजा। राहुल नाम के यूजर लिखते हैं कि पता नहीं कहा से लिखवा कर ले आई हैं और यहां दिखा रहीं हैं।