Swara Bhaskar : बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर अपने बेबाक शब्दों के लिए खूब मशहूर हैं। स्वरा भास्कर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और हर पॉलिटिकल चर्चा पर अपना व्यू रखने से पीछे नहीं हटतीं। हाल ही में स्वरा भास्कर ने देश में जगह-जगह हो रही मॉब लिंचिंग पर भी कुछ कहा है। एक्ट्रेस कहती हैं कि इस सच्चाई से मुंह मोड़ना देश में मॉब लिंचिग की घटनाओं को बढ़ावा देने जैसा है। एक्ट्रेस ने कहा कि इस वक्त मॉब लिंचिंग एक महामारी की तरह बन चुकी है।
एक्ट्रेस ने उन 49 सेलेब्स की पहल को सराहा है जिन्होंने ‘मॉब लिंचिंग’ पर प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी को खत लिखा है। इस खत में लिखा गया है कि पीएम मोदी इस मुद्दे पर खुलकर बात करें और एक्शन लें।
एएनआई के मुताबिक स्वरा ने कहा है- ‘मॉब लिंचिंग देश में सबसे बड़ी समस्याओं में से एक बनती जा रही है। मुझे नहीं लगता कि इस तरह की बढ़ती जा रही घटनाओं को हम नजरअंदाज कर सकते हैं या इससे मुंह मोड़ सकते हैं। यह मॉब लिंचिंग एक महामारी बन चुकी है जो फैले ही जा रही है।’
सिंगर्स, राइटर्स और फिल्म मेकर्स को लेकर एक्ट्रेस कहती हैं कि ये अच्छा है कि ये सभी पीएम मोदी का ध्यान इस ओर आकर्षित कर रहे हैं। यह देश में किसी ‘ट्रेजिक इवेंट’ से कम नहीं।
स्वरा ने कहा- ‘मुझे लगता है कि ये सभी मिलकर अच्छा काम कर रहे हैं और पीएम को इस खत के जरिए बता रहे हैं कि देश में क्या कुछ हो रहा है। मैं पिछले 3 से 4 सालों से इस मुद्दे पर गंभीरता से बात करने की कोशिश करती रही हूं। इसके लिए मैंने ‘मानव सुरक्षा कानून’ से भी बात की। लेकिन अब स्थिति और भी भयानक हो गई है।’
स्वरा ने कहा- डिस्ट्रिक्ट अथॉरिटीज को इस तरह की घटनाओं को बहुत ही गंभीरता से देखना चाहिए। मुझे लगता है पीएम मोदी ही एक ऐसे हैं जिनमें इतनी शक्ति है जो इस ओर कुछ कर सकते हैं।’
ज्ञात हो, मॉब लिंचिंग की घटनाएं दिन ब दिन बढ़ती चली जा रही हैं। इस बीच खबर आई कि 49 हस्तियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक खुला खत लिखा। इस खत में मॉब लिंचिंग की घटना का जिक्र किया गया है। इस लेटर में मॉब लिंचिंग पर गहरी चिंता व्यक्त की गई है। इस पत्र में मांग की गई है कि मुसलमानों, दलितों और दूसरे अल्पसंख्यकों की लिंचिंग पर तुरंत रोक लगाई जाए। सरकार इस ओर कड़े कदम उठाए ताकि कोई आम व्यक्ति किसी के साथ ऐसा न कर पाए।