बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने सपा नेता फहद अहमद से शादी का ऐलान कर सबको हैरान कर दिया। 16 फरवरी को स्वरा ने ट्विटर पर एक छोटी सी मूवी शेयर की, जिसमें उन्होंने अपने और फहद की लव स्टोरी के बारे में बताया और अंत में कि दोनों ने एक दूसरे के साथ शादी कर ली। स्वरा की लाल साड़ी में कई तस्वीरें और वायरल हो रही हैं, जिनके लिए दावा किया जा रहा है कि वह उनकी शादी की है। लेकिन सच्चाई हम आपको बताने वाले हैं।

दरअसल स्वरा भास्कर और फहद अहमद ने 6 जनवरी को कोर्ट मैरिज की थी। लेकिन ऑफिशियली उन्होंने हिंदू या मुस्लिम रीति रिवाज से शादी नहीं की है। जो लाल साड़ी में उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, वह उनकी सगाई की है। दोनों ने 16 फरवरी को एक दूसरे के साथ सगाई की है। बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर भी अपनी सहेली की सगाई में शामिल हुई थीं।

फहद अहमद बोले-मार्च में है शादी

एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें स्वरा और फहद साथ में चल रहे हैं। जब मीडिया वाले उन्हें बधाई देते हैं तो फहद कहते हैं, अभी सिर्फ सगाई हुई है, शादी मार्च में है। इसपर स्वरा भास्कर कहती हैं,”पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त।”

स्वरा ने किया था फहद की शादी में आने का वादा

जो वीडियो स्वरा ने शेयर किया है, उसमें ट्विटर के जरिए दोनों की बातचीत भी दिखाई गई है। फहद ने एक्ट्रेस को अपनी बहन की शादी में आने के लिए आमंत्रित किया, जिसपर उन्होंने रिप्लाई किया था कि वह किसी शूट के कारण नहीं आ पाएंगी, लेकिन वह फहद की शादी में जरूर शामिल होंगी। अब दोनों ने एक दूसरे से शादी कर ली है।

भाई शब्द को लेकर उठ रहे सवाल
स्वरा भास्कर का एक ट्वीट जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने फहद को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए भाई शब्द का इस्तेमाल किया था। इसके लिए उन्हें ट्रोल भी किया जा रहा है।

स्वरा ने लिखा था,”जन्मदिन मुबारक फहद मियां। भाई का कॉन्फिडेंस बरकरार रहे। फहद जिरार अहम खुश रहो, आबाद रहो…उम्र हों रही है अब शादी कर लो। हेव ए ग्रेट बर्थजे एंड फंटास्टिक ईयर दोस्त।”