अपने बेबाक अंदाज को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाली एक्ट्रेस स्वरा भास्कर जल्द ही मां बनने वाली हैं। फिल्हाल एक्ट्रेस अपने प्रेग्नेंसी के फेज को एंजॉय कर रही हैं। बता दें कि स्वरा भास्कर ने इसी साल इस साल की शुरुआत में कोर्ट मैरिज की थी और शादी के कुछ ही दिनों बाद स्वरा व फहद ने 6 जून 2023 को अपनी ‘गुड न्यूज’ शेयर की थी।
वहीं अब हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंटीमेट बेबी शॉवर सेरेमनी की झलक शेयर की है। इसके साथ एक्ट्रेस ने एक इमोशनल नोट भी शेयर किया है। जिसमें उन्होंने बताया है कि उनके पति ने सरप्राइज बेबी शॉवर रखा था।
स्वरा भास्कर ने शेयर की बेबी शॉवर की तस्वीरें
स्वरा भास्कर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सरप्राइज बेबी शॉवर सेरेमनी की फोटोज शेयर की हैं। जिसमें एक वीडियो और कुछ सेल्फी हैं। वीडियो में स्वरा को उनके पति फहद उन्हें कमरे हाथ पकड़कर लेकर जाते हैं, जहां पहले से मौजूद लोग स्वरा की एंट्री पर जोर से चीख पड़ते हैं और कहते हैं सरप्राइज। वीडियो में पूरा रूम गुब्बारों से सजा हुआ नजर आ रहा है। वहीं स्वरा ने इस दौरान कंफर्टेबल कपड़े पहने हुए हैं। वीडियो में स्वरा के रिएक्शन से पता चल रहा है कि उन्हें इस पार्टी के बारे में कोई जानकारी नहीं थी।
एक्ट्रेस ने लिखा इमोशनल पोस्ट
बता दें कि इन तस्वीरों को शेयर करते हुए स्वरा भास्कर ने लिखा कि “आई लव सरप्राइज! पिछले हफ्ते, मेरे सबसे पुराने दोस्तों में से एक समर, लक्षिता और फहद ने मुझे गोद भराई के रूप में सबसे प्यारा सरप्राइज दिया, जिसे उन्होंने मुझे भनक लगे बिना पूरा प्लान बनाने और उसे करने में कामयाब रहे। मुझे बिल्कुल भी पता नहीं था। मैं पजामा पहनकर आ गई। । तब तक मैं कन्फ्यूज ही रही और समझ नहीं पाई जब तक मैंने कौशिक मित्रा और प्रियत्ना बसु को बाहर आते हुए नहीं देखा। बहुत-बहुत शुक्रिया दोस्तो। समर और लक्षिता इस प्यारी प्लानिंग के बारे में इतना सोचने-समझने और इसे एग्जीक्यूट करने के लिए शुक्रिया।”
स्वरा ने आगे लिखा कि “इसे सीक्रेट रखने के लिए फहद अहमद दिल बहुत भरा हुआ है! यह बेबी बहुत लकी है कि वह इतने प्यारे और अमेजिंग मासिस और मामस और नाना और नानी से घिरा हुआ है, आप सभी को बहुत बहुत थैंक्यू ! लक्षिता और समर, आप लोग हर बार खुद से आगे निकल जाते हैं! बहुत ब्लेस महसूस करती हूं।”
स्वरा भास्कर की ये फोटोज काफी वायरल हो रही हैं। उनके फैंस उन्हें बधाईं दे रहे हैं। वहीं स्वरा भास्कर ने 15 सितंबर 2023 को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने लेटेस्ट मैटरनिटी फोटोशूट की झलकियां साझा की थीं।