बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara bhaskar) अपनी बेबाकी के लिए जानी जाती हैं। वह सामाजिक से लेकर राजनीतिक तक सभी मुद्दों पर खुलकर राय रखती हैं। कई बार उनके विचारों को फैंस द्वारा समर्थन भी मिलता तो कई बार वो ट्रोल्स के निशाने पर आ जाती हैं। दूसरे धर्म में शादी करने के बाद से अक्सर ही लोग उन्हें किसी ना किसी वजह से ट्रोल करते रहते हैं। ऐसे में अब वो अपनी लेटेस्ट पोस्ट को लेकर चर्चा में हैं। एक्ट्रेस ने फिलिस्तीन और गाजा के समर्थन में एकजुटता रैली को सपोर्ट किया और मुंबई वालों से भी इसका समर्थन करने की अपील की, जिसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने उनकी क्लास लगा दी।

दरअसल, स्वरा भास्कर ने गाजा और फिलिस्तीन में ‘इजरायली नरसंहार’ के खिलाफ एकजुटता रैली के समर्थन में एक्स पर पोस्ट शेयर की है। इसमें उन्होंने दो पोस्टर शेयर किए हैं, जिसमें एकजुटता रैली की जानकारी दी गई है। इसे साझा करने के साथ ही अभिनेत्री ने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘मुंबई वालों 18 जून को होने वाली इस रैली में शामिल हों।’ ये रैल बुधवार को आजाद मैदान में आयोजित की जाएगी, जिसे भाकपा, भाकपा माले और सामाजवादी पार्टी जैसे प्रमुख राजनीतिक दलों और अन्य संगठनों ने आयोजित किया है।

यूजर्स ने लगाई स्वरा भास्कर को लताड़

इसके साथ ही स्वरा भास्कर की पोस्ट सामने आते ही लोगों ने उनकी क्लास लगा दी। सोशल मीडिया यूजर्स भारत के गंभीर मुद्दे पहलगाम हमले पर उनके ना बोलने पर सवाल उठाए हैं। लोगों ने उन्हें पहलगाम हमले के साथ ही ऑपरेशन सिंदूर की याद दिला दी। लोगों की प्रतिक्रिया की बात की जाए तो एक ने लिखा, ‘पहलगाम के लिए ये सब तो नहीं किया?’, दूसरे ने लिखा, ‘महाराष्ट्र सरकार से अनुरोध है कि इन्हें लट्ठ ट्रीटमेंट दिया जाए।’

वहीं, एक अन्य ने लिखा, ‘पहलगाम आतकी हमले पर तो एक शब्द नहीं कहा। अपने घर में मारे गए लोगों के साथ कोई एकजुटता नहीं। लेकिन दूर के संघर्ष के लिए पूरा अभियान-सिर्फ इसलिए क्योंकि यह आपके वैचारिक और धार्मिक दृष्टिकोण से अनुकूल है। यहां मानवता से ज्यादा पाखंड की आवाज है।’ इसी तरह से लोग खूब रिएक्शन दे रहे हैं। हालांकि, अभिनेत्री ने किसी के भी कमेंट का जवाब नहीं दिया है।

‘वह हमारे घर का पिलर थे’, मन्नारा चोपड़ा के पिता का निधन, बुरी तरह टूटीं एक्ट्रेस ने बयां किया दर्द