Entertainment News Highlights 14 March: नमस्कार आप जनसत्ता.कॉम पढ़ रहे हैं। बॉलीवुड फिल्म स्टार स्वरा भास्कर ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड फहद अहमद संग शादी रचा ली है। इस स्टार कपल की शादी के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन्स की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। वहीं अनन्या पांडे की कजिन अलाना पांडे की आज मेहंदी सेरेमनी हुई। आमिर खान 58 साल के हो गए हैं, वहीं मराठी सिनेमा की जानी मानी अदाकारा भाग्यश्री मोटे की बहन अब इस दुनिया में नहीं रहीं, जिसका उन्हें गहरा सदमा लगा है। अभिनेत्री की बहन मधु मारकंडे का शव पिंपरी चिंचवाड़ वाकड़ से मिला है। पुलिस इस मामले की जांच में पूरी तरह से जुट गई है। मधु का शव पुलिस को काफी संदिग्ध हालत में मिला है। मनोरंजन जगत की सभी बड़ी खबरों के लिए पढ़िए जनसत्ता.कॉम।
अनन्या पांडे की चचेरी बहन अलाना पांडे की मेहंदी सेरेमनी आज है, इस मौके पर अनन्या ने पहना ये पिंक लहंगा
देखिए होने वाली दुल्हन का दिलकश अंदाज
आरआरआर के गाने 'नाटु-नाटु' और डॉक्यूमेंट्री 'द एलीफेंट विस्पर' के ऑस्कर जीतने पर एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा से पैपराजी ने सवाल किया तो एक्टर ने कहा कि ‘प्रेस कॉन्फ्रेंस थोड़ी चल रही है। अब सिद्धार्थ का ये रिएक्शन लोगों को पसंद नहीं आ रहा है।
टीवी एक्ट्रेस कृष्णा मुखर्जी ने चिराग बाटलीवाला से शादी कर ली है. पहले बंगाली और फिर पारसी रीति-रिवाज के हिसाब से शादी हुई।
लव रंजन की फिल्म तू झूठी मैं मक्कार को मिक्स रिव्यू मिले हैं। फिल्म ने छठे दिन में सिर्फ 7 करोड़ का बिजनेस किया। फिल्म की टोटल कमाई 77.24 करोड़ हुई है।
#TJMM collections all India nett:
— Box Office Worldwide (@BOWorldwide) March 13, 2023
Wednesday: 15.73 cr
Thursday: 10.34 cr (34% drop)
Friday: 10.52 cr (2% jump)
Saturday: 16.57 cr (57% jump)
Sunday: 17.08 cr (3% jump)
Monday: 7 cr
Domestic Total: 77.24 cr nett#TuJhootiMainMakkaar #RanbirKapoor #ShraddhaKapoor https://t.co/4dkR44O7bf pic.twitter.com/sDDgEjDspJ
एक्ट्रेस सोनम कपूर अहूजा ने अपने बेटे वायु के साथ एक फोटो शेयर की है। तस्वीर में वह अपने बेटे और पति के साथ नजर आ रही हैं।
बॉलीवुड फिल्म स्टार स्वरा भास्कर ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड फहाद अहमद संग शादी रचा ली है। इस स्टार कपल की शादी के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन्स की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।
मराठी सिनेमा की जानी मानी अदाकारा भाग्यश्री मोटे की बहन अब इस दुनिया में नहीं रहीं, जिसका उन्हें गहरा सदमा लगा है। अभिनेत्री की बहन मधु मारकंडे का शव पिंपरी चिंचवाड़ वाकड़ से मिला है। पुलिस इस मामले की जांच में पूरी तरह से जुट गई है।