जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार, 22 अप्रैल को दोपहर करीब 2:30 बजे आतंकवादियों ने पर्यटकों पर फायरिंग की, जिसमें 28 लोगों के मरने की खबर सामने आई है और करीब 12 घायल बताए जा रहे हैं। इस घटना से देशभर के लोग स्तब्ध हैं, हर कोई अपनी-अपनी तरह पहलगाम में हुए इस आतंकी हमले पर नाराजगी जाहिर कर रहा है और मरने वालों के लिए दुख जता रहा है। बॉलीवुड सेलेब्स ने भी सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी है, इसी बीच स्वरा भास्कर ने ट्वीट किया, लेकिन लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।
स्वरा का ट्वीट
स्वरा भास्कर ने X पर इस आतंकी हमले के बारे में लिखा, “पहलगाम में हुआ विनाशकारी और अत्यंत निंदनीय, कायरतापूर्ण हमला
दुखद और हृदय विदारक दृश्य। शोक संतप्त लोगों के प्रति संवेदना और शक्ति। आइए सहायता, उत्तर और न्याय की मांग करें। आइए निर्दोष लोगों की लाशों पर सनसनीखेज तमाशा न करें।”
यूजर्स ने फैमिली का जिक्र कर किया ट्रोल
स्वरा भास्कर ने जैसे ही पहलगाम हमले को लेकर ट्वीट किया, उनके पोस्ट पर कमेंट्स की लाइन लग गई। सबसे पहले एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “तेरे ससुराल वाले ही हैं वो।” स्वरा ने अपने ट्वीट में दुख जताया मगर आतंकवाद का जिक्र नहीं किया, जिसे लेकर विपिन तिवारी नाम के यूजर ने लिखा, “आतंकवादी कहने पर डर लगता है क्या दीदी?” जिनगर्ल नाम की यूजर ने लिखा, “ये कह रही हैं कि आतंकवादियों को दोष मत दीजिए, वर्तमान मोदी सरकार को दोष दीजिए, क्योंकि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता।”
बता दें कि साल 2018 में जम्मू-कश्मीर के कठुआ में एक 8 साल की बच्ची आसिफा का कई लोगों ने अपहरण किया था, फिर सामुहिक बलात्कार कर उसकी हत्या की थी। उस वक्त तमाम लोगों ने आसिफा के लिए इंसाफ की गुहार लगाई थी और स्वरा भास्कर ने भी हाथ में #Justiceforasifa की एक तख्ती लेकर फोटो शेयर की थी। इसमें ये भी लिखा था I am Hindustan, I am Ashamed और इसे शेयर करते हुए स्वरा ने एक ट्वीट किया था।
उस पुराने ट्वीट को सुकल्याण सुस्मल नाम के यूजर ने स्वरा के नए ट्वीट के कमेंट बॉक्स में शेयर करते हुए लिखा, “आज तुम्हें शर्म नहीं आ रही हैं।” वहीं एक यूजर ने स्वरा भास्कर को आतंकवाद समर्थक तक बता दिया है।
कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर कंगना रनौत का रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद का धर्म होता है और पीड़ितों का भी। वहीं, इस हमले के बाद अमिताभ बच्चन ट्रोल हो गए हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…