Deepak Chaurasia: न्यूज नेशन के पत्रकार और एंकर दीपक चौरसिया ने एक पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस पोस्ट में वह बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) का नाम लेते भी नजर आ रहे हैं। अपने ट्वीट में दीपक चौरसिया ‘कट्टरपंथी इस्लामिक जिहादियों’ की बात करते भी दिख रहे हैं। दीपक पोस्ट में लिखते हैं- ‘कुछ लोग कट्टरपंथी इस्लामिक जिहादियों को बचाने के लिए रोज सूरज पर थूकना नहीं भूलते। स्वरा भास्कर आजाद मैदान में तोड़फोड़ करते जिन फोटो को फोटोशॉप बता रही हैं उन्हें शायद ये नहीं पता कि ये फोटो मिड डे के फोटोग्राफर अतुल काम्बले ने खींची है।’
दरअसल, स्वरा भास्कर ने एक ट्वीट किया था जिसमें आजाद मैदान में तोड़फोड़ की एक तस्वीर शेयर की गई थी। इसे स्वरा ने फोटोशॉप बताया था। दीपक चौरसिया के इस पोस्ट पर कई रिएक्शन सामने आए तो वहीं फिल्म मेकर अशोक पंडित ने भी स्वरा भास्कर के इस पोस्ट पर रिएक्ट किया था। अशोक पंडित ने लिखा- ”जाओ और जाकर उन महिला कॉन्स्टेबल से पूछो जो कि तुम्हारे रोहिंग्या दोस्तों द्वारा मॉलेस्ट की गईं। उन्होंने आजाद मैदान में अमर जवान ज्योति को भी क्षति पहुंचाई। वैसे भी देश के प्रति इतनी घृणा तो आप जैसों का पेशा है !”
अशोक पंडित के पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए एक यूजर ने लिखा- ‘अरे वो इसके लिए माफी मांग चुकी है डियर’। तो कोई बोला- ‘Salman Khan बिग बॉस आप के कारण सुपरहिट हो गया है। आपकी संस्कृति सभ्यता का मजाक तो वह हमेशा उड़ाता रहा है। उड़ाता रहेगा। आप लोग कुछ नहीं कर पाओगे।’
https://twitter.com/ashokepandit/status/1328895667394150400
दीपक चौरसिया की पोस्ट पर यूजर ने लिखा- ‘आजाद मैदान में वीर जवान ज्योति को लात मारने वाले के समर्थन में खड़ी हो जाती है लेकिन @MumbaiPolice @DGPMaharashtra कोई कार्रवाई नहीं करती। क्योंकि वीर जवान ज्योति को लात से मारकर तोड़ने वाले अभिव्यक्ति की आजादी का तमगा पहने कांग्रेस के समर्थन से मुंबई शहर जला रहे थे।’
कुछ लोग कट्टरपंथी इस्लामिक जिहादियों को बचाने के लिए रोज़ सूरज पर थूकना नहीं भूलते। @ReallySwara आज़ाद मैदान में तोड़फोड़ करते जिन फ़ोटो को फोटोशॉप बता रही है उन्हें शायद ये नहीं पता की ये फ़ोटो @mid_day के फ़ोटोग्राफर अतुल काम्बले ने खींची है। #SwaraBhasker
— Deepak Chaurasia (@DChaurasia2312) November 17, 2020
इस पर अनवर नाम के यूजर ने लिखा- ‘हिंदुत्व आतंकवाद भारत के लिए बहुत बड़ी समस्या है। हिंदुत्व आतंकवाद मुस्लिम को बर्बाद करने के चक्कर में देश को बर्बाद कर रहा है।’ प्रकाश पटेल नाम के शख्स ने कहा- ‘तेरे मजहब ने मानवता को क्या दिया? जैश-ए-मोहम्मद का क्या मतलब होता है। दंगे वाले मजहब का खूनी रक्तरंजित इतिहास हमें पता है। अब हमें समझ में आ रहा है, जड़ कहां है? जैसा तेरा आतंकवाद का मजहब है वैसा दूसरों को समझते हो?’ तो किसी ने कहा- ‘दीपक चौरसिया एक नंबर का झूठा पत्रकार है।’
एक यूजर ने लिखा- ‘ये बुद्धिहीन रोज सैकड़ों लोगों की गाली खाते हैं तभी इनका पेट भरता है.. सिर्फ और सिर्फ चर्चा में बने रहने और अपने नाम को ज़िन्दा रखने के लिए ही ये इतनी गालियां खाते हैं। ट्विटर फॉलोअर ज़्यादा होना किसी की औकात की कसौटी नहीं होती।’