Swara Bhaskar trolled: एक्ट्रेस स्वरा भास्कर को एक बार फिर से सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। दरअसल, ट्रोल्स इस बार स्वरा को गढ़चिरौली नक्सली हमले पर दुख जताने के लिए निशाना बना रहे हैं। कुछ यूजर्स तो इतने भद्दे कमेंट्स कर रहे हैं कि उन्हें यहां हम मेंशन भी नहीं कर सकते। वहीं कुछ लोग स्वरा को लिख रहे हैं कि ‘गढ़चिरौली नक्सली हमला करने वाले भी तो तेरे अपने ही थे।’ दरअसल बुधवार 1 मई को महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में नक्सलियों ने IED ब्लास्ट कर पुलिस की गाड़ी उड़ा दी। इस नक्सली हमले में 16 जवान शहीद हो गए। इस हमले की निंदा करते हुए स्वरा भास्कर ने अपने ट्विटर अकाउंट से लिखा-  ‘मैं गढ़चिरौली में हुए नक्सली हमले की निंदा करती हूं। इसमें हमारे 16 जवान शहीद हो गए। यह इंसानियत नहीं है। यह उन लोगों की हरकत है जो खुद को ‘क्रांतिकारी’ कहते हैं। इसका इंसाफ होना चाहिए।’

स्वरा का ये ट्वीट आते ही लोग उनपर निशाना साधने लगे। देखते ही देखते स्वरा ट्रोल होने लगीं। ट्रोल करने वाले यूजर्स लिखने लगे कि, ‘तुमने ऐसे लोगों की तरफदारी की थी..अब क्यों आंसू बहा रही हो’। तो वहीं कुछ ने लिखा कि-  हमला करने वाले भी तेरे ही अपने थे स्वरा, वामपंथी चोला पहन कर अपनों की बुराई नहीं करते।  ऐसे ही एक अन्य ने लिखा- अपनों के किए गए कुकृत्यों पर शोक नहीं जताते।

बता दें कि इससे पहले भी कई मौकों पर स्वरा भास्कर को ट्रोल्स ने अपना सिकार बनाया है। अभी हाल ही में 29 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान के दौरान भी स्वरा पर निशाना साधा गया था। मुंबई में कुछ लोग प्लेकार्ड्स लेकर स्वरा को ट्रोल करते दिखे थे। इन लोगों ने कार्ड्स पर लिख रखा था- इस चुनाव स्वरा भास्कर ना बनें, अपनी उंगली का सही इस्तेमाल करें।

स्वरा सोशल मीडिया में एक विशेष राजनीतिक विचारधारा के खिलाफ अक्सर मुखर रहती हैं इस कारण भी उन्हें कई बार ट्रोल होना पड़ता है।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)