बॉलीवुड एक्ट्रस स्वरा भास्कर इन दिनों अपनी फिल्म ‘जहां चार यार’ को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। और अभिनेत्री इन दिनों अपनी इसी फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं। ऐसे में स्वरा लगातार इवेंट्स में शामिल हो रही हैं। इसके अलावा, वह पत्रकारों से बातचीत भी कर रही हैं। अब हाल ही में एक्ट्रेस ने बताया है कि वह ट्रोल करने वालों से कैसे निपटती हैं।

एक्ट्रेस ने घरेलू हिंसा से शिकार महिलाओं से की खुद की तुलता

दरअसल हाल ही में स्वरा भास्कर ने एफएम कनाडा से बात करते हुए बताया कि वह सोशल मीडिया पर ट्रोल होने पर काफी असहज महसूस करती हैं। उन्होंने कहा कि मैं कई बार अंदर से टूट चुकी होती हूं लेकिन आपको इससे निकलने के लिए इससे लड़ना आना चाहिए, क्योंकि ये कोई अच्छी बात नहीं होती है। मैं आपको एक उदाहरण के तौर पर समझाती हूं।

यदि एक महिला है जो कि घरेलू हिंसा की शिकार है और ऐसा उसके साथ रोज हो रहा है लेकिन वह किसी वजह से वह अपनी इस स्थिति को बदल नहीं पा रही है, तो वह इससे निपटने का तरीका ढूंढती है। उसे पता होता है कि मुझ पर अब वार होगा, यह काफी खराब सिचुएशन होती है जहां पीड़िता खुद उस हिंसा से लड़ना सीख जाती है और उसे सिचुएशन से डील करना आ जाता है। इसलिए मुझे लगता है कि ट्रोलिंग के मामले में मानसिक तौर पर ऐसा ही कुछ मेरे साथ भी होता है।

मुझे लगता है कुछ होने वाला है

एक्ट्रेस ने आगे कहा कि मैं कई बार सोशल मीडिया पर ऐसे ट्वीट्स देखती हूं कि जिन्हें देखकर मुझे आभास होने लगता है कि कुछ तो होने वाला है। मुझे पता होता है ये ट्रोल्स अब 24 घंटे चुप नहीं बैठेगें। मुझे पता होता है कि यह शुरू हो चुका है। मैं ट्विटर कॉन्ट्रोवर्सी की लहर को समझ चुकी हूं। मुझे जब ट्रोल किया जाता है तो वह एक अजेंडा के तहत होता है।

डॉक्टर की मदद ले रही हैं स्वरा

स्वरा ने आगे बताया कि मैं इस सिचुएशन से निकलने के लिए डॉक्टर की मदद ले रही हूं और और ट्विटर पर इनबॉक्स कभी चेक नहीं करती हूं। कभी कमेंट नहीं पढ़ती हूं। मुझे लगता है जो ट्रेल्स होते हैं उनकी विचारधारा एकदम अलग होती है। वो ऐसा बोलते हैं कि आप बीमार महसूस करने लगते हो। कभी कभी बहुत कठिन होता है। खुद के साथ डील करना। लेकिन अब में समझ गई हूं। मैं अपने सभी इशूज़ पर अपने थेरपिस्ट से रेग्युलर बातचीत भी करती हूं।