Swara Bhaskar: पिछले दिनों महाराष्ट्र के पालघर घटना से देश के लोगों में काफी गुस्सा देखने को मिला। सोशल मीडिया पर भी इस खबर पर ढेरों रिएक्शन आए। हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने भी पालघर मामले पर ट्वीट किया है। कुछ महीने पहले स्वामी अग्निवेश पर हुए हमले से जुड़ी एक खबर भी स्वरा ने शेयर की। स्वरा भास्कर ने सवाल उठाते हुए पूछा कि ‘भक्तों तब कहां मर गए थे, जब उन बुजुर्गों साधु को आपके ही लोगों ने मारा था।’
स्वरा के इस आरोप से कई लोग ट्विटर पर भड़कते हुए दिखाई दिए। इस पर कई यूजर्स के रिएक्शन सामने आए। एक यूजर ने स्वरा भास्कर के ट्वीट का जवाब दिया-‘जैसे आप पालघर समय मर गयी थीं वैसे भक्त उस समय।’ तो किसी ने कहा-‘जॉबलेस इंसान क्या ही कर सकता है? बेचारी का शाहीन बाग जुलूस बंद हुआ। रोजी रोटी बंद हो गई।’ तो कोई बोला-‘आप धीरे धीरे अपरिपक्व होती जा रही हैं।’
एक ने कहा-‘सही तरीके सें बीन तो अर्णब ने बजाई , नागिन तो छोड़ो सपोले भी बाहर आ गए।’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा-‘अच्छा ? तो आप कहना चाह रही हैं कि वह भी भक्त ही थे? भक्तों को कोई ज्ञान नहीं कि कौन बीजेपी का है और कौन कांग्रेस का?’
इतना ही नहीं स्वरा ने तो कुछ टीवी चैनल्स को भी लताड़ लगाई। स्वरा ने कहा कि कई चैनल ऐसे हैं जो साम्प्रदायिकता फैला रहे हैं। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि ‘आप लोग सुधर जाओ।’
भक्तों!!!!!!! तब कहाँ मर गए थे???????? इन बुज़ुर्ग साधु को आपके ही चट्टों ने मारा था!
(And before you start vomiting lies- I did tweet and condemned this attack back then..) https://t.co/huswJKeowY— Swara Bhasker (@ReallySwara) April 27, 2020
स्वरा ने अपने पहले ट्वीट में लिखा- ‘भक्तों!! तब कहां मर गए थे? उन बुजुर्ग साधु को आपके ही चट्टों ने मारा था। औऱ झूठ उगलने से पहले ये जान लें कि मैंने इस घटना पर रिएक्ट किया था।’ दरअसल स्वरा भास्कर पर कई लोगों ने आरोप लगाया कि वह हर मुद्दे पर बोलती हैं लेकिन उन्होंने साधु की हत्या पर कुछ नहीं कहा। इसके अलावा स्वरा ने एक औऱ ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा-‘सुधर जाओ चैनल वालों ये होती है साम्प्रदायिक ज़हरीली सोच। शर्मनाक!’
सुधर जाओ @ABPNews @tv9gujarati ये होती है साम्प्रदायिक ज़हरीली सोच। शर्मनाक! #FakeNewsAlert https://t.co/L096PjfavE
— Swara Bhasker (@ReallySwara) April 27, 2020
तो किसी ने स्वरा को जवाब देते हुए लिखा- ‘नोट संभाल नहीं पाता मगर स्कूटी फर्राटेदार चलाता है।ये तो कमाल है या फिर दुनिया को मूर्ख बनाने का माल है।’ तो एक यूजर ने कहा-‘ अनपड़ प्राणी, जो आदमी उसी हाथ से गाड़ी चला सकता है लेकिन। पैसा नहीं संभाल सकता ग़ज़ब है। तुम जैसे मूर्ख नहीं समझोगे। उसी हाथ से रेस दे सकता है। लेकिन पेसा नहीं संभाल सकता।’