बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस स्वरा भास्कर आए दिन किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। वह अपनी फिल्मों से ज्यादा अपने बेबाक बयानों को लेकर जानी जाती हैं। स्वरा आए दिन सोशल मीडिया पर अपने विचार के लिए लोगों के बीच चर्चा का विषय भी बन जाती हैं। एक्ट्रेस ने हाल ही में सपा नेता फहद अहमद से शादी की थी।
जिसकी वजह से उन्हें काफी ट्रोल भी किया गया था। शादी के बाद एक्ट्रेस ने 22 अप्रैल को पति के साथ अपनी पहली ईद का जश्न मनाया जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर भी शेयर की। इस दौरान वह ट्रेडिशनल आउटफिट में नजर आ रही हैं।
स्वरा भास्कर ने शादी के बाद सेलिब्रेट की पहली ईद
अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शादी के बाद अपनी पहली ईद की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में एक्ट्रेस अपने फहद अहमद और परिवार वालों के साथ नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस ने अपने फोटोज के साथ कैप्शन में पहली ईद लिखकर हार्ट इमोज और चांद बनाया है। स्वरा के फर्स्ट ईद की फोटोज बेहद खूबसूरत हैं।
एक्ट्रेस इन फोटोज में पिंक और ब्लू कलर का शरारा सूट पहने नजर आ रही हैं। वहीं, फहद ने भी मैचिंग करते हुए ट्रेडिशनल आउटफिट कैरी किया है। तस्वीरों में स्वरा और फहाद कपल गोल्स देते नजर आ रहे हैं। इन फोटोज को पोस्ट करने के बाद स्वरा भास्कर सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रही हैं।
सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल हुईं स्वरा भास्कर
स्वरा भास्कर की तस्वीरों पर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। सोशल मीडिया यूजर्स एक्ट्रेस की फोटोज पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। जवाहर नाम के यूजर ने लिखा कि ‘धर्म परिवर्तन के बाद आपका तो पहला विशेष त्यौहार हे आज?’
पूजा नाम की यूजर ने लिखा कि आज कोई ज्ञान नहीं है क्या मैडम कि जानवरों को नुकसान मत करो उन्हें काटो मत। या बोलने में डर लग रहा है कि कहीं तुम्हारी ही ईद न मन जाए।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘बहन भाई को घर पर ही ईद मुबारक कह देतीं, ट्वीट करने की जरूरत नहीं पड़ती।’ वहीं कई यूजर्स ने कहा अगली ईद सूटकेस या फ्रिज में मनेगी।