दिल्ली के प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में हुए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक धर्मगुरु ने कथित रूप से इस्लाम और पैगंबर के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की जिस पर आम आदमी पार्टी विधायक अमानतुल्लाह खान तैश में आ गए और उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों की जुबान और गर्दन काट देना चाहिए। आप नेता की इस टिप्पणी पर बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने उन्हें गलत ठहराते हुए उनकी आलोचना की है। स्वरा भास्कर ने अपने ट्विटर पर लिखा कि आप नेता की बात निंदनीय है।
स्वरा भास्कर ने अमानतुल्लाह खान का ट्वीट, जिसमें धर्मगुरु का वीडियो संलग्न था, शेयर करते हुए लिखा है, ‘इस भगवाधारी बेवकूफ की बातें निंदनीय हैं, जहरीली और नफरती हैं और इस पर कानूनी माध्यम से कारवाई होनी चाहिए। पर अमानतुल्लाह ख़ान आपकी भी बात उतनी ही निंदनीय है। आप अपनी आहत धार्मिक भावनाओं के एवज में अपराध और हिंसा को प्रोत्साहित नहीं कर सकते। ये भी सरासर गलत है। Shame!’
स्वरा भास्कर के ट्वीट पर यूजर्स भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुछ यूजर्स उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं कि उन्होंने धर्मगुरु के लिए बेवकूफ शब्द का इस्तेमाल किया है और आम आदमी पार्टी नेता के लिए आप शब्द का।
इस भगवधारी बेवक़ूफ़ की बातें निंदनीय हैं, ज़हरीली और नफ़रती हैं और इसपर क़ानूनी माध्यम से कार्यवाही होनी चाहिए.. पर अमानतुल्लाह ख़ान आपकी भी बात उतनी ही निंदनीय है। आप अपनी आहत धार्मिक भावनाओं के एवज में अपराध और हिंसा को प्रोत्साहित नहीं कर सकते। ये भी सरासर ग़लत है। Shame!! https://t.co/kKr1YWGA7x
— Swara Bhasker (@ReallySwara) April 3, 2021
अमानतुल्लाह खान ने अपने ट्वीट में प्रेस क्लब ऑफ इंडिया का वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, ‘हमारे नबी की शान में गुस्ताखी हमें बिल्कुल बर्दाश्त नहीं, इस नफरती कीड़े की जुबान और गर्दन दोनों काटकर इसे सख्त सजा देनी चाहिए। लेकिन हिंदुस्तान का कानून हमें इसकी इजाजत नहीं देता, हमें देश के संविधान पर भरोसा है और मैं चाहता हूं कि दिल्ली पुलिस इसका संज्ञान ले।’
AIMIM नेता और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भी इस वीडियो पर कड़ी टिप्पणी की है। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया, ‘पैगंबर का अपमान मंजूर नहीं है। धर्मगुरुओं के वेश में छिपे ये अपराधी इस्लाम से अपना अप्राकृतिक जुड़ाव खत्म कर सकते हैं? आप जो चीज पसंद नहीं करते, उस पर इतना समय क्यों खपाते हैं? मुझे यकीन है आपके अपने धर्म में भी काफी कुछ होगा जिस पर बात की जा सकती है।’
ओवैसी ने एक और ट्वीट किया जिसमें उन्होंने दिल्ली पुलिस को टैग करते हुए लिखा है, ‘ये आदमी मुस्लिमों के खिलाफ हिंसा भड़काने के लिए इस्लाम को अपमानित कर रहा है और आपका शांत रहना शर्मिंदा करने वाला है। अगर आप अपनी जिम्मेदारी भूल गए हैं तो हम आपको रिफ्रेशर कोर्स करवा सकते हैं।’