ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान अक्सर अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में रहती हैं। वो बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी को डेट करने की वजह से अक्सर हेडलाइन्स में आ ही जाती हैं और दोनों को कई मौकों पर स्पॉट भी किया जाता रहा है। सुजैन बॉयफ्रेंड पर प्यार लुटाने का एक भी मौका नहीं छोड़ती हैं। सोशल मीडिया पर उनके साथ तस्वीरें शेयर कर अक्सर प्यार लुटाती नजर आती हैं। ऐसे में अब अर्सलान गोनी के जन्मदिन के मौके पर सुजैन की लेटेस्ट पोस्ट ने सभी का ध्यान खींच लिया है। उन्होंने इसमें लिखा कि वो उनके प्यार में पागल हैं। चलिए बताते हैं एक्ट्रेस ने क्या कुछ लिखा है।

सुजैन खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अर्सलान गोनी के साथ अपना एक वीडियो शेयर किया है, जो कि उनके साथ बिताए यादगार पलों की फोटोज से बनाया गया है। इस वीडियो को शेयर करने के साथ ही सुजैन ने लिखा, ‘जिंदगी से अगर मैं कुछ भी चाहती हूं तो वो सिर्फ तुम हो। जन्मदिन मुबारक हो मेरी जान। तुमने मुझे इस प्लैनेट पर सबसे खुश औरत बना दिया। मैं हर दिन यही दुआ करती हूं और जानती हूं कि अब से तुम्हारी जिंदगी के सबसे अच्छे दिन शुरू हों और ये अनंत काल से भी ज्यादा चले।’

इतना ही नहीं, सुजैन खान ने इस पोस्ट के अंत में अर्सलान गोनी से दिल खोलकर अपने प्यार का इजहार किया है। वो अंत में लिखती हैं, ‘मैं तुम्हें पागलों की तरह प्यार करती हूं और उससे भी ज्यादा।’ अब फैंस को उनकी ये पोस्ट काफी पसंद आई और अर्सलान को लोग जमकर जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं लेकिन, कुछ ऐसे यूजर्स भी रहे, जिन्हें सुजैन की ये पोस्ट पसंद नहीं आई और उन्हें इसमें ऋतिक रोशन को जलाने की बु आई।

लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन

अगर सुजैन खान की इस पोस्ट पर लोगों के रिएक्शन की बात की जाए तो एक यूजर ने लिखा, ‘ये शब्द पहले कभी वो ऋतिक रोशन के लिए कहा करती थीं।’ दूसरे ने लिखा, ‘क्या ये HR (ऋतिक रोशन) को जलाने की कोशिश कर रही हैं?’ इसके साथ ही इस यूजर के कमेंट पर कइयों ने ये भी रिएक्शन दिया कि कौन सा ऋतिक फ्री हैं। सबा आजाद के साथ डेटिंग को लेकर भी लोग ऋतिक का नाम लेकर कमेंट करने लगे। वहीं, कइयों ने तो सुजैन को शादी की भी सलाह दे दी।

ऋतिक ने भी दिया पोस्ट पर रिएक्शन

इतना ही नहीं, सुजैन खान की पोस्ट पर ऋतिक रोशन ने भी कमेंट कमेंट किया। उन्होंने अर्सलान गोनी को जन्मदिन विश किया तो लोगों ने जमकर कमेंट्स किए। वो इसे हजम नहीं कर पाए कि वो ऐसा कैसे रिएक्शन दे सकते हैं। कइयों ने तो ये भी कहा कि ये सब कहने के लिए बहुत बड़ा दिल चाहिए। एक ने तो अर्सलान को ऋतिक का सौतन भी बता दिया। इसी तरह से लोगों ने इस पर जमकर रिएक्शन दिया। हालांकि, एक्टर ने किसी भी यूजर के कमेंट पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।

सुजैन की पोस्ट से जुड़ी खबर आपने तो पढ़ ली। इसके साथ ही आप सुजैन और ऋतिक रोशन के तलाक से जुड़ी खबर भी पढ़ सकते हैं कि आखिर क्यों इनका तलाक हुआ था। इस पर एक्ट्रेस के भाई जायद खान ने चुप्पी तोड़ी थी।