सुपरस्टार रितिक रोशन की पूर्व पत्नी सुजैन खान ने उस रिपोर्ट को नकार दिया कि वह अभिनेता अर्जुन रामपाल से शादी करने वाली हैं।
लंबे समय से सुजैन और अर्जुन की दोस्ती को लेकर अटकलें लगाई जाती रही हैं और माना जाता है कि शादी के 13 वर्ष बाद वह इसी वजह से 2013 में रितिक (41) से अलग हो गई थी। रितिक और सुजैन के दो बच्चे हैं जिनकी आयु सात वर्ष और पांच वर्ष है।
इस सप्ताह की शुरुआत में रिपोर्ट आयी थी कि सुजैन (36) और अर्जुन (42) को यहां एक कॉफी शॉप में देखा गया।