चारू असोपा और राजीव सेन अपनी निजी जिंदगी की वजह से हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं। उनका रिश्ता कभी बनता है तो कभी बिगड़ जाता है और यह बात उनके फैंस से भी नहीं छुपी है। बीते दिनों राजीव ने चारू पर शादी छुपाने का आरोप लगाए थे और इसके बाद चारू और राजीव का रिश्ता तलाक तक पहुंच गया था।

लेकिन गणेश चतुर्थी के दिन दोनों ने सोशल मीडिया पर ने अपनी शादी को दूसरा मौका देने का फैसला किया था, जिसके लिए उन्होंने एक लंबा चौड़ा नोट भी शेयर किया था। इसके बाद दोनों एक-दूसरे के साथ फिर से रोमांटिक फोटोज शेयर कर रहे थे। वहीं अब दोनों के बीच फिर से अनबन हो गई है। इतना नहीं, दोनों का रिश्ता एक बार फिर टूटने की कगार पर आ गया है।

चारू को राजीव ने किया ब्लॉक

दरअसल करवा चौथ के अगने ही दिन चारू और राजीव ने जो कुछ दिनों पहले फोटोज शेयर की थीं, दोनों ने वो डिलीट कर दी और दोनों ने एक दूसरे को अनफॉलो कर दिया। अब इस पर चारू का रिएक्शन सामने आया है। चारू ने चारू ने हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए कहा कि ”मैंने राजीव को अनफॉलो नहीं किया है। उन्होंने मुझे ब्लॉक किया है। वह दिल्ली गए और वहां जाने के बाद उन्होंने मुझे ब्लॉक कर दिया। मुझे नहीं पता कि वह वहां क्या कर रहे हैं और कहां हैं। सच में हम चीजों को ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं। हमने एक मौका भी दिया, लेकिन लगता नहीं है कि ये काम कर रहा है।”

राजीव ने चारू को बताया बीमार

वहीं राजीव सेन चारू के इस बयान पर प्रतिक्रिया दी है। राजीव ने ‘बॉलीवुड शादीज’ से बात करते हुए कहा है कि ”ड्रामा क्वीन फिर से ड्रामा कर रही हैं। मैंने उन्हें कभी ब्लॉक नहीं किया है। साथ ही मैं यह भी बताना चाहता हूं कि सोशल मीडिया से ब्लॉक करने आदि के बारे में बात करना चारू की बेहद बचकानी बात है,यहां तक कि बच्चे भी ऐसा नहीं करेंगे। मुझे लगता है कि सुर्खियों में रहने के लिए और भी कई तरीके हैं। वह पॉजिटिव रूप से लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करें, न कि नकारात्मक रूप से। चारु दिमागी तौर से बीमार हैं और उन्हें डॉक्टर की जरूरत है। क्या कोई चारु की दिमागी हालत के लिए एक अच्छा डॉक्टर ढूंढ सकता है? उन्हें सच में इसकी बहुत जरूरत है।”

राजीव सेन के बयान पर चारू ने दी प्रतिक्रिया

राजीव के बयान पर चारू ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ”आखिरकार राजीव का असली चेहरा सामने आ ही गया। उन्होंने अपना रंग दिखा ही दिया। राजीव सोशल मीडिया के लिए अलग है और रियल में अलग। सोशल मीडिया पर फेक इमेज बना रखी है, पर सच्चाई सिर्फ परिवार को ही पता होती है। ये उनका स्वभाव है, पहले बिना बताए भागना फिर सभी जगह से ब्लॉक कर देना, ताकि कोई कॉन्टैक्ट ना कर सके। तीन साल से यही चल रहा है। उनसे शादी करना मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी भूल थी।”