बॉलीवुड स्टार सुष्मिता सेन अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वह अपनी बेटी एलिजा सेन के साथ स्विमसूट पहन कर एड शीरन के गाने शेप ऑफ यू पर डांस कर रही हैं। वीडियो में सुष्मिता और उनकी बेटी शीशे में खुद को देख कर डांस कर रही हैं जो आपको शायद आपके बचपन की याद दिला देगा। वीडियो असल में कई अलग-अलग वीडियो का मेल हैं जिसमें उक्त हिस्सा सबसे मजेदार हैं। इसके अलावा आप वीडियो में एलिजा को सुष्मिता के साथ बीच पर खूमते और मस्ती करते भी देख सकते हैं। वीडियो के कैप्शन में सुष्मिता ने लिखा- सफर का पहला चरण शुरू! मजा चाहिए! 3 हफ्ते तक अमेरिका और यूरोप में रहना है। बहुत सारी चीजों की उम्मीद कर रही हूं। सभी को हग और किस और बहुत प्यार।
वीडियो को 10 घंटे में 1 लाख 34 हजार 800 लोगों ने देखा है और 552 लोगों ने अपने विचार व्यक्त किए हैं। गौरतलब है कि एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने 1994 में जब मिस यूनिवर्स का खिताब जीता तभी उन्होंने बच्चे को गोद लेने का फैसला ले लिया था। उस वक्त वह महज 18 साल की थीं। रेने उनकी जिंदगी में तब आईं जब सुष्मिता 25 साल की थीं। उस वक्त उनके द्वारा बेवजह किसी बच्चे को गोद लिया जाना बहुत अजीब फैसला लगा। लेकिन सेल्फ डिपेंडेंट और कॉन्फिडेंस से परिपूर्ण सुष्मिता को इस बारे में कोई संदेह नहीं था कि वह यह काम करना चाहती हैं। उन्होंने एक प्यारी बेटी को गोद लिया और उसे अपनी जिंदगी का हिस्सा बना लिया। इसके बाद 2010 में सुष्मिता ने अपनी दूसरी बेटी एलिजा को गोद लिया। जहां तक सुष्मिता के करियर, उनके लुक्स का सवाल है तो वह आज भी बहुत फैशनेबल और कूल हैं।
इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहने वाली सुष्मिता की तस्वीरों को देख कर आप साफ तौर पर अंदाजा लगा सकते हैं कि वह अपनी बेटियों की खुशियों और उनकी पसंद-नापसंद का कितना खयाल रखती हैं। वह उन्हें कभी यह अहसास नहीं होने देतीं कि वह उनकी असली मां नहीं हैं, बल्कि उन्हें गोद लिया गया है।