सुष्मिता सेन को कुछ दिन पहले ही हार्ट अटैक आया था, लेकिन एक्ट्रेल तेजी से रिकवर कर रही हैं। एक्ट्रेस अपनी हेल्थ और लाइफ से जुड़े अपडेट सोशल मीडिया पर दे रही हैं। हाल ही में उन्होंने अपने वर्कआउट के कुछ वीडियोज शेयर किए हैं, जिसे देख फैंस काफी खुश हैं। दरअसल वीडियो में वह अपने एक्स बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल और छोटी बेटी अलीसा के साथ वर्कआउट कर रही हैं।
सुष्मिता ने इस वीडियो को कैप्शन देते हुए लिखा,”विल इज द ओनली वे” 36 दिन। अब और अधिक ट्रेनिंग की अनुमति दी गई है !!! मैं जल्द ही जयपुर में आर्या की शूटिंग के लिए रवाना हो रही हूं। और ये रहे मेरे प्यारे लोग, मुझे कंपनी देते हुए, मुझे वापस जोन में आने के लिए मदद करते हुए। किसेस अलीसा सोना और रोहमन शॉल। आई लव यू गाइज। #दुग्गादुग्गा।”
फैंस की खुशी का नहीं ठिकाना
सुष्मिता को रोहमन के साथ देख नेटिजन्स काफी खुश हैं और उन्हें लग रहा है कि दोनों एक बार फिर साथ आ गए हैं। एक यूजर ने लिखा,”ओह आप लोग वापस साथ आ गए हैं।
ये देखकर मेरे चेहरे पर मुस्कुराहट आ गई है। आप दोनों साथ में बहुत प्यारे लगते हैं। ऐसे ही रहना। ऐसे ही अच्छे लगते हो, खूब सारा प्यार।” अन्य यूजर ने लिखा,”अच्छा लगा रोहमन सर के साथ देखकर।” वहीं एक यूजर ने उन्हें शादी करने की सलाह दे डाली। उसने लिखा,”प्लीज इनसे शादी कर लो।”
बता दें कि सुष्मिता सेन को फरवरी में कार्डियक अरेस्ट आया था। जिसके बाद उनके दिल की सर्जरी हुई। एक्ट्रेस ने अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद फैंस को इस बात की जानकारी दी थी। उन्होंने बताया था कि उनके दिल में 95 प्रतिशत ब्लॉकेज थी। ये खबर सुनकर एक्ट्रेस के फैंस काफी परेशान हो गए थे और उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे थे। अब एक्ट्रेस ठीक हैं और जल्द काम पर लौटने वाली हैं।