Sushmita Sen: बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन ने कुछ वक्त पहले ही अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड के साथ शादी रचाई है। इसके बाद इस नए शादीशुदा कपल के अलग होने की खबरें सामने आने लगी थीं। लेकिन अब सुष्मिता के भाई ने खुद इस बारे में उन लोगों को जवाब दिया है जो इस तरह की बातें इस कपल के बारे में फैला रहे थे। राजीव ने अपने इंस्टाग्राम से अपनी और अपनी नई नवेली दुल्हन चारू असोपा सेन की एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में दोनों काफी रोमांटिक मूड में नजर आ रहे हैं।

चारू और राजीव इस तस्वीर में अपनी डिनर डेट एंजॉय कर रहे हैं। राजीव ने जो तस्वीर शेयर की है इस पर कैप्शन देते हुए वह लिखते हैं- ‘हमारी पहली दिल्ली डिनर डेट।’ इस तस्वीर को देख कर ज्यादातर लोग कहने लगे- ‘तुम्हारी तो शादी टूट गई थी? अब फिर से…।’, तो किसी ने कहा- ‘शुक्र है तुम लोग साथ में ही हो। क्या क्या खबरें आ रही थीं तुमको लेकर।’ कोई इनदोनों की इस तस्वीर को देख कर कमेंट में तारीफ करते हुए लिखता- ‘तुम लोग साथ में बहुत ही अच्छी लगते हो । तुम्हारी जोड़ी सदा ऐसी ही बनी रहे।’

https://www.instagram.com/p/B0lZgEFptOV/

बता दें, सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन ने टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा से ब्याह रचाया है। चारू और राजीव ने राजस्थानी रिवाजों के साथ शादी रचाई थी। इसके बाद इस कपल ने बंगाली रीति-रिवाजों के अनुसार भी शादी की थी। गोवा के द ताज एक्सोटिका एंड स्पा रेसॉर्ट में सुष्मिता सेन के भाई की शादी धूमधाम से हुई थी।

चारू टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस हैं। कई बार चारू को निगेटिव किरदार से देखा गया है। शो अगले जनम मोहे बिटिया न कीजो से एक्ट्रेस को खास पहचान मिली थी। इसके अलावा चारू ‘मेरे अंगने में’, ‘बड़े अच्छे लगते हैं’, ‘देवों के देव महादेव’, ‘टशन-ए-इश्क’ और ‘ये रिश्ता क्या कहताला है’ मैं भी नजर आ चुकी हैं।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)