बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) के भाई राजीव सेन (Rajeen Sen) और उनकी पत्नी चारू असोपा (Charu Asopa) के रिश्तों मे सबुकछ ठीक नही चल रहा है। खबरों की मानें तो दोनों के रिश्तों में अनबन काफी ज्यादा बढ़ चुकी है। इसी अनबन के चलते राजीव अपनी पत्नी को छोड़ दिल्ली वापस आ गए हैं। वहीं चारु असोपा ने राजीव को सोशल मीडिया पर ब्लॉक करने के साथ ही अपना सरनेम भी बदल लिया है।

बॉलीवुड लाइफ में छपी रिपोर्ट के अनुसार, ’29 मई से चारू असोपा से लड़ाई के चलते राजीव सेन दिल्ली आ गए और तबसे वहीं पर अपने घर में ही रह रहे हैं। ये दूसरी बार है जब राजीव सेन और चारु असोपा के बीच झगड़े की खबर सामने आई है। कुछ समय पहले भी राजीव सेन और चारु असोपा के बीच विवाद को लेकर खबरें आ रही थी।’

इंटीमेट तस्वीरों को लेकर चर्चा में था कपल: बीते दिनों चारू असोपा पति राजीव सेन संग इंटीमेट तस्वीरों को लेकर काफी चर्चा में रही थीं। उन तस्वीरों में चारू निजी पलों को एन्जॉय करती नजर आई थीं जिसे लोगों ने हद से ज्यादा प्राइवेट बताते हुए काफी ट्रोल किया था। चारू ने ट्रोल करने वालों को करारा जवाब देते हुए कहा था कि, ‘मुझे ये समझ नहीं आता है। जियो और जीने दो यार। लोग काफी निगेटिव हो गए हैं। और आप बस यही कर सकते हैं कि इन सब पर ध्‍यान नहीं देकर आगे बढ़ सकते हैं। नेगेटिविटी को खुद पर हावी ना होने दो। मुझे भी यही सही लग रहा है।’

इन धारवाहिकों में नजर आ चुकी हैं चारू: चारू टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस हैं। कई बार चारू को निगेटिव किरदार में भी देखा गया है। टीवी सीरियल ‘अगले जनम मोहे बिटिया न कीजो’ से एक्ट्रेस को काफी फेम मिला और इसके बाद कभी भी चारू ने पीछे मुड़कर नही देखा। चारू ‘मेरे अंगने में’, ‘बड़े अच्छे लगते हैं’, ‘देवों के देव महादेव’, ‘टशन-ए-इश्क’ और ‘ये रिश्ता क्या कहताला है’ मैं भी अहम किरदार निभाते हुए नजर आ चुकी हैं।