Rajeev Sen Charu Asopa: हाल ही में सोशल मीडिया पर बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन की एक्स भाभी चारू असोपा का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह ऑनलाइन कपड़े बेचते हुए नजर आईं। वायरल वीडियो देखने के बाद लोगों ने उनकी तारीफ की और कहा कि अच्छा है वह काम कर रही हैं। तलाक के बाद ज्यादातर महिलाएं काम करती हैं। यहां तक कि खुद टीवी एक्ट्रेस ने भी इस बात को स्वीकार किया कि उन्होंने अपना काम शुरू किया है, जो पहले से प्लांड था।

सिर्फ इतना ही नहीं, चारू ने यह भी बताया कि वह मुंबई छोड़ कर अब राजस्थान के बीकानेर में आ गई हैं और यहां अपने परिवार के साथ रह रही हैं। मुंबई में खर्च ज्यादा था इसलिए उन्हें वह छोड़ना पड़ा। अब चारू के बाद उनके एक्स हसबैंड राजीव सेन ने इस पर अपना रिएक्शन दिया है और एक्ट्रेस पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।

पाकिस्तानी स्टार्स के बॉलीवुड में कमबैक पर सुष्मिता सेन ने कही ये बात, ‘सीआईडी’ को लेकर आया बड़ा अपडेट

राजीव ने कसा चारू पर तंज

हाल ही में हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए राजीव ने कहा, “वह अपने भाई और उसकी पत्नी के साथ क्रूज ट्रिप का खर्च उठा सकती थी, जो कि काफी महंगा है और उसने सभी के टिकट का भुगतान भी किया था। इसमें फाइनेंशियल स्ट्रगल कहां से आता है।” इसके साथ राजीव ने एक्ट्रेस पर यह भी आरोप लगाया कि वह बीकानेर में एक प्रॉपर्टी की तलाश कर रही हैं।

इस बारे में बात करते हुए राजीव ने कहा, “वह बीकानेर में एक घर खरीदना चाहती हैं या शायद उन्होंने पहले ही खरीद लिया है, जिसके लिए बहुत ज्यादा पैसे की जरूरत होती है। लोन लेकर भी प्रॉपर्टी खरीदना सस्ता नहीं है। साथ ही अगर वह क्रूज और अपनी रेगुलर शॉपिंग को मैनेज कर रही हैं, जो उनके डेली व्लॉग में देखा जा सकता है, तो यह साफ है कि वह आर्थिक रूप से स्ट्रगल नहीं कर रही हैं। कोई भी इंसान जिसे सच में फाइनेंशियल स्ट्रेस हो, वह प्रॉपर्टी खरीदने का सपना नहीं देख सकता।”

बेटी को दूर करने का लगाया आरोप

इसके अलावा राजीव ने चारू पर अपनी बेटी को उनसे दूर रखने का आरोप लगाया है और यह भी बताया कि उन्होंने एक्ट्रेस को मैसेज किया था, जिसमें उन्होंने बीकानेर में जियाना से मिलने की इच्छा जताई थी, लेकिन चारू ने उनके मैसेज का जवाब नहीं दिया। इससे पहले चारू असोपा ने अपने इंटरव्यू में क्या कहा था इस खबर को विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें