बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन इन दिनों अपनी फिल्म ‘ताली’ को लेकर काफी चर्चा में हैं। हाल ही में फिल्म का पोस्ट जारी किया गया था। एक्ट्रेस अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं। अपनी फिल्मों के अलावा एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोरती हैं। एक्ट्रेस अपनी लव लाइफ को लेकर काफी लाइमलाइट में रही हैं।

खासकर ललित मोदी के साथ उनके रिलेशन की खबरों ने सभी को हैरान कर दिया था। बीते साल ललित मोदी ने कुछ फोटोज शेयर करते हुए बताया था कि वह सुष्मिता सेन के साथ रिलेशनशिप में हैं। उनके इस पोस्ट पर तरह-तरह के रिएक्शन आए। कुछ ने तो एक्ट्रेस को गोल्ड डिगर तक कह दिया था। एक्ट्रेस के तमाम मीम्स बने और लोगों का आरोप था कि एक्ट्रेस ने पैसों के लिए ललित मोदी से रिश्ता जोड़ा है।

तब भी एक्ट्रेस ने इन सभी बातों पर रिएक्ट किया था। वहीं अब सुष्मिता सेन ने एक बार फिर इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। सुष्मिता ने उन्हें ट्रोल करने वालों की क्लास लगा दी है।

गोल्ड डिगर करने वालों को एक्ट्रेस ने दिया तगड़ा जवाब

सुष्मिता सेन ने हाल ही में जूम को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि यह अच्छा है कि वो सारे कमेंट मेरे पास तक आए और मैं गोल्ड डिगर को परिभाषा समझ पाई। बेइज्जती तो बेइज्जती होती है, अपमान का महत्व केवल तभी होता है जब आप इसे आप पर असर पड़ने दें,  जो मैं नहीं करती। लेकिन मेरे जीवन के कुछ पहलू हैं जिनसे किसी को कोई लेना-देना नहीं है। मुझे ये कहने की जरुरत नहीं कि यह किसी के मतलब की नहीं है बल्कि मैं यह कहना चाहूंगी यह आपका बिजनेस नहीं है। लेकिन मुझे ये वर्ड पसंद है। बाकी मैं आपको बता दूं कि मैं सिंगल हूं और इससे भी आपको कोई मतलब नहीं होना चाहिए।’

सुष्मिता सेन का फूटा गुस्सा

जब ललित मोदी ने फोटोज शेयर की थीं। उसके बाद उन्हें काफी ट्रोल किया जाने लगा था। जिसके बाद एक्ट्रेस ने एक पोस्ट शेयर कर ट्रोल्स को मुंहतोड़ जवाब दिया था। इस पर एक्ट्रेस ने कहा कि “जब मैंने इस पर रिएक्ट किया, सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली, तो फिल्म इंडस्ट्री के ही लोग रैंडमली इंटरव्यू में आकर कह रहे थे कि हमें नहीं लगा था कि सुष्मिता सेन इस पर प्रतिक्रिया देंगी। उन्हें इसकी जरूरत भी नहीं है। विचार रखना मेरा काम है। जब मैं अपने विचार रखना चाहूंगी, मैं रखूंगी। नहीं चाहूंगी, तो नहीं रखूंगी। क्योंकि इससे मेरा लेना-देना है।”