Aishwarya Rai and Sushmita sen: बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने मिस यूनिवर्स की प्रतियोगिता (21 मई 1994) के दौरान एक जवाब से बाजी मार ली थी। सुष्मिता का मुकाबला ऐश्वर्या राय से था। सुष्मिता सेन अपनी निजी जिंदगी को बेहद प्राइवेट रखती हैं। हालांकि एक चैट शो में सुष्मिता ने ऐश्वर्या राय को लेकर खुलकर बात की थी। सुष्मिता सेन ने मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता से जुड़ा एक हैरान कर देने वाला राज खोला था। सुष्मिता ने बताया था कि वह मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता से अपना फॉर्म ऐश्वर्या राय के कारण वापस लेने वाली थीं। लेकिन उनकी मां के चलते वह ऐसा नहीं कर पाईं थीं।
सुष्मिता सेन साल 2005 में करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण का हिस्सा बनी थीं। इस दौरान करण ने सुष्मिता से मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने को लेकर सवाल पूछा। करण ने कहा था, ”सुष्मिता सेन आप खिताब जीत गई थीं, मैं हैरान था क्योंकि इस कॉम्पिटिशन में ऐश्वर्या राय भी थीं। ऐश्वर्या लोगों की फेवरेट थीं और ऐसा लग रहा था कि खिताब ऐश्वर्या जीतने वाली हैं। आपके खिताब जीतने से देश हैरान था।”
जवाब में सुष्मिता ने कहा था, ”मैं खुद हैरान रह गई थी। मैं मिस यूनिवर्स का एंट्री फॉर्म भी वापस लेने वाली थी, जब मुझे पता लगा कि ऐश्वर्या राय भी इसमें जा रही हैं। मुझे लगा कि ऐश्वर्या लंबी और खूबसूरत हैं, तो लोग मुझे क्यों पसंद करेंगे। लेकिन मैं अपनी मां की शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझे समझाया।” एक्ट्रेस ने कहा, ”तुम हार कर आओगी, मुझे स्वीकार होगा लेकिन अंधों में काना राजा मत बनो कि इस साल किसी के पास मौका नहीं है। मैं केवल अपनी मां के लिए इसमें गई थी और जब मैं जीत गई तो मैं हैरान रह गई।”
बता दें कि मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता के दौरान सवाल पूछा गया कि आप किसी ऐतिहासिक घटना को बदल सकतीं तो क्या होती? इस पर ऐश्वर्या राय ने कहा था, ”अपने जन्म का समय।” वहीं सुष्मिता सेन ने कहा था, ”इंदिरा गांधी की मृत्यु।” मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने से पहले सुष्मिता सेन ‘मिस इंडिया प्रतियोगिता’ में ऐश्वर्या राय को हरा चुकी हैं।