Sushmita Sen, Aarya Web Series Review, Disney+ Hotstar: सुष्मिता सेन, एलेक्स ओनेल (Alexx O’Nell) और चंद्रचूड़ स्टारर वेब सीरीज रिलीज की जा चुकी है। सुष्मिता की Aarya को फैंस काफी अच्छा रिस्पॉन्स दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी सुष्मिता और टीम की काफी तारीफ हो रही है। सस्पेंस क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज AARYA में सुष्मिता एक ऐसी महिला का किरदार निभा रही हैं जो कि अपने परिवार की रक्षा में अपनी पूरी जान लगा देती है।

पति की मौत हो चुकी है और दुश्मनों से उसे खुद ही मुकाबला करना है और अपने परिवार की देखरेख करनी है। साथ ही अपनी पहचान भी छुपा कर रखनी है। इस बीच कहानी में एक ट्विस्ट आता है- बॉब विल्सन बन कर। इसके बाद बदलता है खेल। 9 एपिसोड की इस वेब सीरीज को डिजनी हॉटस्टार पर देखा जा सकता है। सीरीज को देख कर लोग सुष्मिता की तारीफ करते नहीं दिख रहे हैं। ज्यादातर फैंस पूछतेे दिख रहे हैं ‘आखिर इतने दिनों तक सुश आप थीं कहां? क्या परफॉर्मेंस है।’ कहा जा रहा है कि सुष्मिता इस सीरीज में बिलकुल नेचुरल और रॉव लग रही हैं। एक फैन ने कहा- इस सीरीज के लिए ब्रिलियंस शब्द परफेक्ट है। मुझे दूसरे सीजन का इंतजार है।

सीरीज में हर कलाकार का किरदार असल और इफेक्टिव लग रहा है। कई यूजर्स कह रहे हैं, ‘सीरीज में सुष्मिता ऐसी लग रही हैं मानों वो ही उनकी असल दुनिया हो, आखों में क्या इमोन्स हैं।’ वहीं चंद्रचूड़ भी काफी समय के बाद स्क्रीन पर नजर आ रहे हैं। इस सीरीज में उनके लुक को शशि थरूर के लुक से कंपेयर किया जा रहा है।

वहीं शो के हाइलाइट बनकर उभरे हैं अमेरिकन एक्टर एलेक्स ओनिल। इस वेब सीरीज में एलेक्स का किरदार काफी जानदार है। एलेक्स सीरीज में संस्कृत श्लोक बोलते दिख रहे हैं, वहीं वह गीता का पाठ भी करते दिखते हैं। ऐसे में इंडियन ऑडियंस का एलेक्स दिल जीत रहे हैं।