सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की फिल्म ‘दिल बेचारा’ 24 जुलाई को डिजनी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो गई है। फिल्म मौत और प्यार के इर्द-गिर्द घूमती नजर आती है। मशहूर नॉवेलिस्ट जॉन ग्रीन की किताब ‘दा फाल्ट इन आवर स्टार्स’ पर आधारित इस फिल्म में मौत से लड़ने के कई फलसफे बताए गए हैं। सुशांत के फैंस को उनकी आखिरी फिल्म पसंद आ रही है। इस फिल्म की दर्द भरी थीम लोगों से सीधा कनेक्ट करती है।
सुशांत के रोल ने दर्शकों में इमोशन जगाने की पूरी कोशिश की है। पूरी फिल्म के दौरान दर्शक एक पल के लिए भी अपना ध्यान उनके शानदार अभिनय से नहीं हटा पाते हैं। उनकी पिछली फिल्म छिछोरे की तरह ये फिल्म भी सीधा दर्शकों के दिलों में उतरती हुई नजर आती है। सुशांत ने फिल्म में मैनी का किरदार निभाया है, जो एक दिव्यांग होते हुए भी जिंदगी खुल कर जीता है।
फिल्म की कहानी कुछ इस तरह है: सुशांत खुलकर अपनी लाइफ एन्जॉय कर रहे होते हैं। इस बीच उनकी मुलाकात होती है थाइरॉयड कैंसर से जूझ रही बंगाली लड़की कीजी बासु से। कीजी हमेशा एक ऑक्सीजन सिलिंडर लेकर साथ चलती है और जिंदगी में हमेशा दुखी रहती है। जब कीजी मैनी से मिलती है तो उसकी जिंदगी पूरी तरह से बदल जाती है। इस फिल्म का एंड काफी इमोशनल है। मैनी कीजी के हर सपने को पूरा करने की कोशिश करता है, पर आखिर में खुशी-खुशी लाइफ को अलविदा कह देता है।
डिजनी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं फिल्म: सुशांत की फिल्म डिजनी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई है। खास बात यह है कि फिल्म को फ्री ऑफ कास्ट रखा गया है। यानी कि सुशांत की फिल्म वे लोग भी देख सकेंगे जिन लोगों के पास डिजनी हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन नहीं है। सुशांत की यह फिल्म उन्हें ट्रिब्यूट के तौर पर भी रिलीज की जा रही है।