अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) 14 जून 2020 को अपने फ्लैट में मृत पाए गए थे। उनकी मौत आत्महत्या बताई गई थी, लेकिन अब सुशांत का पोस्टमार्टम करने वालों में से एक कूपर अस्पताल के कर्मचारी रूप कुमार शाह ने दावा किया है कि सुशांत की मौत सुसाइड से नहीं बल्कि मर्डर की वजह से हुआ।

सीबीआई ने इसकी जांच खत्म कर अभी तक क्लोजर रिपोर्ट नहीं सौंपी है। मगर अब ये चौंकाने वाली खबर सामने आई है जिसने सभी को हैरान कर दिया है। सुशांत के फैन्स पहले भी इसे खुदकुशी नहीं मानते थे और अब उन्हें इसे खुदकुशी न मानने की एक और वजह मिल गई है।

एएनआई को दिए एक इंटरव्यू में रूपकुमार शाह ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा है- ”मैं 14-15 तारीख को ड्यूटी पर था, उस वक्त एक वीआईपी बॉडी आई, वीआईपी बॉडी थी इसलिए बहुत ज्यादा पुलिस भी आई। उनका नंबर 11-12 बजे आया, कपड़ा खोलने के बाद हमने देखा, थोड़ा अलग दिखा। सुसाइड में बॉडी अलग दिखती है। मैं सर से बात करने गया, सर ये अलग बॉडी दिख रही है, 28 साल का मुझे तजुर्बा है, 50-60 हजार बॉडी का पोस्टमार्टम कर चुका हूं। साहब बोले- बाद में डिस्कस करते हैं ये। बॉडी ऑब्जर्व करने के बाद जो गले की मार्किंग थी सुसाइड के वक्त जो निशान रहता है वैसा नहीं दिख रहा था। खिंचाव के वक्त पकड़ने पर जैसे होता है वैसा था। अलग-अलग ढंग से हाथ में पैर में चोट का निशान था, जैसे मारा हो किसी ने। वहां फ्रैंक्चर जैसा था।”

यहां देखें रूपकुमार का पूरा वीडियो