Rhea Chakraborty and Sushant Singh Rajput Dating Rumors:  सुशांत सिंह राजपूत और रिया चक्रवर्ती इन दिनों डेटिंग की खबरों को लेकर चर्चा में है। दोनों के एक साथ लद्दाख में छुट्टियां बिताने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं। अब पहली बार सुशांत सिंह राजपूत ने रिया संग डेटिंग के सवाल पर चुप्पी तोड़ी है।

सुशांत ने एक वेबसाइट से बातचीत में कहा, ”फिलहाल अभी कुछ कहना ठीक नहीं होगा। लोगों को इतनी श्योरिटी से बातें करने से भी बचना चाहिए। यह अभी बेहद शुरुआती स्टेज में है।” सुशांत ने आगे कहा, ”मुझे अपने तथाकथित पार्टनर से भी बात करनी होगी, क्या इस बारे में बात की जा सकती है या नहीं। फिलहाल अभी मैं खुद से जुड़े सवाल का जवाब दे सकता हूं। किसी दूसरे के बारे में कुछ कहने से पहले मुझे राय लेनी पड़ेगी।”

[bc_video video_id=”6066168681001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत पहले एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे को डेट कर रहे थे। हालांकि 6 सालों बाद दोनों का 2017 में ब्रेकअप हो गया था। दोनों के बीच नजदीकियां टीवी शो ‘पवित्र रिश्ता’ के सेट पर बढ़ी थीं। हालांकि दोनों के रास्ते सुशांत सिंह राजपूत की राब्ता रिलीज से पहले ही अलग हो गए थे। अंकिता फिलहाल बिजनेसमैन विक्की जैन संग रिलेशनशिप में हैं।

करियर की बात करें तो सुशांत अपनी अपकमिंग फिल्म ‘छिछोरे’ को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म में श्रद्धा कपूर, वरूण शर्मा और प्रतीक बब्बर जैसे सितारे भी लीड भूमिका में हैं। फिल्म 30 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। सुशांत को आखिरी बार फिल्म ‘सोनचिड़िया’ में देखा गया था। अभिषेक चौबे के निर्देशन में बनी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स जुटाने में सफल में रही थी।