Sushant Singh Rajput Death: सुशांत सिंह सुसाइड केस में पुलिस ने यशराज से सुशांत संग किए गए कॉन्ट्रैक्ट की कॉपी मांगी थी। अब इसमें सामने आया है कि सुशांत सिंह राजपूत के साथ यशराज फिल्म्स ने 3 फिल्में बनाने का कॉन्ट्रैक्ट किया था। इनमें से दो फिल्में बन गई थीं। पहली परिणीति चोपड़ा संग ‘शुद्ध देसी रोमांस’ और दूसरी ‘डेटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी’। कॉन्ट्रैक्ट में यशराज द्वारा कहा गया था कि सुशांत को उनकी पहली फिल्म का 30 लाख रुपए दिया जाएगा।
कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक- अगर सुशांत की पहली फिल्म हिट हुई तो सुशांत को दूसरी फिल्म के लिए 60 लाख रुपए मिलेंगे। और अगर दूसरी फिल्म भी हिट साबित हुई तो सुशांत को तीसरी फिल्म के लिए 1 करोड़ रुपए मिलेंगे। हालांकि फिल्म हिट हो या फ्लॉप इसका फैसला करने का अधिकार प्रोडक्शन का था।
सुशांत को परिणीति चोपड़ा औऱ वाणी कपूर के साथ फिल्म ‘शुद्ध देसी रोमांस’ के लिए 30 लाख रुपए दिए गए थे। वहीं सुशांत की दूसरी फिल्म डेटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी के लिए उन्हें 1 करोड़ रुपए दिए गए थे। ऐसे में सवाल खड़े हो रहे हैं कि कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक सुशांत को तीसरी फिल्म के लिए 1 करोड़ मिलने थे तो फिर ऐसा क्यों?
अब यशराज के साथ सुशांत की तीसरी फिल्म आनी थी, जिसका टाइटल था ‘पानी’। इस फिल्म में काम करने के लिए सुशांत ने खूब मेहनत की थी। इस फिल्म में काम करने को लेकर सुशांत इतना एक्साइटेड थे कि उन्होंने 11 महीने पहले ही खुद पर काम करना शुरू कर दिया था। इस फिल्म को शेखर कपूर डायरेक्टर कर रहे थे। लेकिन तभी ये फिल्म बंद हो गई।
पुलिस के बयान के मुताबिक यशराज फिल्म्स के ऑफीशियल बयान में कहा गया कि आदित्य चोपड़ा और शेखर कपूर के बीच कुछ क्रिएटिव मदभेद हो गए थे जिस वजह से इस फिल्म को बनाया ही नहीं गया।
सुशांत सिंह के फैंस उनकी मौत को लेकर संदेह जता रहे हैं। कहा जा रहा है कि सुशांत आत्महत्या नहीं कर सकते। डिमांड की जा रही है कि सुशांत की मौत का केस सीबीआई को दे दिया जाए।