Sushant Singh Rajput, Kangana Ranaut: सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद कंगना रनौत नेपोटिज्म पर खुलकर अपनी बात सबके सामने रखती दिख रही हैं। अब कंगना ने खुलासा किया है कि जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने भी कंगना रनौत से कहा था कि वह एक दिन सुसाइड कर लेंगी। सुशांत सिंह की मौत के बाद कंगना रनौत ने बताया है कि वह भी ऐसी परिस्थिती से गुजर चुकी हैं।
कंगना ने सुशांत की आत्महत्या को खुलेआम कहा कि यह कोई सुसाइड नहीं बल्कि ‘मर्डर’ है। पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक कंगना रनौत ने कहा कि जैसे सुशांत सिंह राजपूत पर दबाब बनाया गया, एक वक्त था जब उनपर भी ऐसा ही दबाब बनाया गया था। कंगना ने कहा कि सुशांत को नेपोटिज्म के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी।
कंगना ने बताया कि- ‘एक बार जावेद अख्तर ने मुझे अपने घर बुलाया और मुझे समझाया कि मैं राकेश रोशन से दूर रहूं। राकेश औऱ उनका परिवार बहुत ये लोग बहुत बड़े लोग हैं। अगर तुमने उनसे माफी नहीं मांगी तो तुम कहीं भी सरवाइव नहीं कर पाओगी। वह लोग तुम्हें जेल में भेज देंगे। तुम बर्बाद हो जाओगी। मरने के सिवाय तुम्हारे पास और कोई रास्ता नहीं रहेगा। तुम आत्महत्या कर लोगी। ये कहा था उन्होंने मुझसे। क्यों उन्होंने ऐसा सोचा औऱ कहा कि अगर मैंने ऋतिक से माफी नहीं मांगी तो मैं आत्महत्या कर लूंगी? इस दौरान वह मुझ पर खूब चिल्लाए भी थे। मुझे खूब डांट लगाई थी।’
कंगना ने आगे कहा- ‘मैंने आदित्य चोपड़ा संग ‘सुल्तान’ में काम करने से मना कर दिया था। मुझे धमकाया गया था, कि वह मेरे साथ कभी काम नहीं करेंगे। इसके बाद इंडस्ट्री में कई लोग मेरे खिलाफ हो गए थे। सुशांत भी इस तरह की चीजों से गुजर रहा था। मुझे पता है आदित्य के साथ सुशांत के भी संबंध अच्छे नहीं थे। सुशांत को परेशान किया गया है।’