Sushant Singh rajput Suicide: सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के खिलाफ पटना में सुशांत के पिता ने मुकदमा दर्ज करवाया है। रिया चक्रवर्ती के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने, धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। सुशांत के पिता कृष्ण किशोर सिंह ने रिया और उनके परिवार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।

सुशांत के पिता ने कहा कि सुशांत के एक बैंक खाते की स्टेटमेंट से पता चला कि पिछले 1 साल में लगभग 17 करोड़ रुपए मेरे बेटे के खाते में जमा हुए थे जिसमें करीब 15 करोड़ रुपए निकाल लिए गए हैं। मेरे बेटे के सभी खातों की जांच की जानी चाहिए क्योंकि यह पैसे जिन जगहों पर ट्रांसफर हुए हैं उनका मेरे बेटे से कोई लेना-देना नहीं था। इन बैंक खातों के क्रेडिट कार्ड से कितना पैसा रिया ने अपने परिजनों एवं सहयोगियों के साथ धोखेबाजी एवं षड्यंत्र से ठगा है इसकी जांच भी होनी चाहिए।

इसके अलावा भी सुशांत के पिता ने रिया पर एक के बाद एक कई आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि रिया के आने के बाद सुशांत सिंह को फिल्में मिलने में काफी कमी दर्ज की गई, इसकी जांच की जाए। 2019 से पहले जब मेरे बेटे सुशांत सिंह को कोई भी दिमागी परेशानी नहीं थी तो रिया के सम्पर्क में आने के बाद अचानक क्या हुआ? इसकी भी जांच की जानी चाहिए।

डॉक्टरों पर भी है शक: जब रिया को पता चला कि मेरे बेटे की मानसिक हालत नाजुक चल रही है तो इस स्थिति मे उसका ठीक तरीके से इलाज नही करवाया गया। सुशांत के पिता ने आरोप लगाते हुए कहा कि डॉक्टरों ने रिया के कहने से मेरे बेटे का इलाज किया है, मुझे लगता है कि ये डाक्टर भी रिया के साथ इस सारे षड्यंत्र में शामिल थे। इस बात की जांच होनी चाहिए कि उन्होंने क्या-क्या इलाज किया था और कौन-कौन सी दवाइयां मेरे बेटे को दी थीं।

केरल में ऑर्गेनिक खेती करना चाहता था सुशांत: सुशांत के पिता ने कहा मेरा बेटा फिल्म लाइन को छोड़कर केरल में ऑर्गेनिक खेती करना चाहता था। तब रिया ने इस बात का विरोध किया था। उसने मेरे बेटे को धमकी दी थी कि अगर उसने रिया की बात नहीं मानी तो वो मीडिया में मेरे बेटे की मेडिकल रिपोर्ट देकर ये साबित कर देंगी कि वो पागल हो गया है। इस दौरान जब रिया को लगा कि सुशांत उसकी बातों को अनसुना कर रहा है और उसका बैंक बैलेंस भी कम हो रहा है तो उसने घर से लेपटॉप, कैश, जेवर, क्रेडिट कार्ड, इलाज के दस्तावेज, पिन नंबर, पासवर्ड सब लेकर जाने का फैसला किया। इस प्रकरण की भी जांच होनी चाहिए।