बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन को आज एक साल पूरा हो चुका है। बीते साल 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत अपने घर में मृत पाए गए थे। उनके निधन से न केवल बॉलीवुड इंडस्ट्री को बल्कि पूरे देश को काफी झटका लगा था। सुशांत सिंह राजपूत की जिंदगी से जुड़ी ऐसी कई कहानियां हैं जो लोगों को प्रेरित कर सकती हैं। एक्टर ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने अपना बॉलीवुड का सफर माइनस से शुरू किया था, क्योंकि उनका दूर-दूर तक बॉलीवुड से कोई नाता नहीं था। हैरान होने वाली बात तो यह है कि एक्टिंग में अपनी पहचान बनाने के लिए सुशांत सिंह राजपूत ने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी की स्कॉलरशिप को भी ठुकरा दिया था।
सुशांत सिंह राजपूत ने इस बात का खुलासा साल 2017 में हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में किया था। सुशांत सिंह राजपूत ने बताया कि उन्होंने एक्टर बनने के लिए इंजीनियरिंग की पढ़ाई को बीच में ही छोड़ दिया था। वहीं जब उन्होंने अपने परिवार को इस बात की जानकारी दी थी तो उनका परिवार हैरान रह गया था।
सुशांत सिंह राजपूत ने इस बारे में कहा, “साल 2006 की बात है, जब मैं कॉलेज के फाइनल ईयर में था। उस वक्त मैंने श्यामक दावर का ग्रुप ज्वॉइन किया था और वहीं से ही मेरी राह इंजीनियरिंग से बदल गई थी। स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी जाने की बजाय, जहां से मुझे स्कॉलरशिप मिली थी। मैं कॉलेज छोड़कर वर्सोवा चला गया था।”
सुशांत सिंह राजपूत ने इस बार में बात करते हुए आगे कहा, “यहां मैं छह लोगों के साथ एक कमरे में रहता था और आप यह समझ सकते हैं कि घरवालों का क्या रिएक्शन होगा। जब मैंने इस बात की जानकारी घर पर दी तो वो लोग इस कदर हैरान रह गए थे कि कुछ भी नहीं कह पा रहे थे। मैंने उनकी चुप्पी को ‘हां’ के तौर पर ले लिया था।”
सुशांत सिंह राजपूत ने इस बारे में बात करते हुए आगे कहा कि उस समय यह थोड़ा मुश्किल जरूरत था, लेकिन अब चीजें पूरी तरह बदल चुकी हैं। एक्टर ने कहा, “मेरे पापा को यह अच्छा लगता है। जब वह बाहर निकलते हैं तो लोग उन्हें मेरी क्लिप दिखाते हैं और वह मुझपर गर्व भी करते हैं। लेकिन आज भी कई बातें इस मामले पर आकर खत्म होती हैं कि बेटा डिग्री ले लेता।”
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि इंजीनियरिंग करना उनकी मर्जी नहीं थी, बल्कि वह एक एस्ट्रोनॉट और एयरफोर्स पायलट बनना चाहते थे। करियर से इतर सुशांत सिंह राजपूत के बॉलीवुड में ज्यादा दोस्त नहीं थे। इस बारे में उन्होंने कहा था कि वह कुछ दिनों तक तो मेरे साथ रहते हैं, लेकिन बाद में मेरा फोन तक उठाना बंद कर देते हैं।