बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) और उनकी मैनेजर दिशा सालियान की मौत को तीन साल का वक्त हो चुका है। लेकिन, इस मामले की गुत्थी अबतक नहीं सुलझ पाई है कि इनकी मौत की असली वजह क्या रही थी। पहले एक्टर के घरवालों का आरोप रहा है कि उनका मर्डर किया गया। इस केस में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती (Riya Chakraborty) को जेल की सलाखों के पीछे भी जाना पड़ा था। इसी बीच अब केंद्रीय मंत्री ने सुशांत और दिशा की मौत को लेकर दावा किया है कि उनका मर्डर हुआ है।

केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने दावा किया कि दिशा सालियान और सुशांत सिंह राजपूत का मर्डर किया गया है। उन्होंने आदित्य ठाकरे पर निशाना साधा और कहा कि जब दोनों की हत्या हुई तो वो सरकार में थे। उन्होंने कहा कि दोनों की हत्या में एक मंत्री शामिल हैं। पहले कोई जांच नहीं हुई, लेकिन अब जांच किए जाने की बात कही गई। केंद्रीय मंत्री ने सच का पता लगाने की बात भी कही।

नारायण राणे ने आगे कहा कि सच्चाई का पता लगने के बाद आदित्य ठाकरे को जेल जाना होगा। बता दें कि दिवंगत बॉलीवुड एक्टर सुशांत राजपूत की मैनेजर दिशा सालियान की मौत की जांच के लिए महाराष्ट्र सरकार ने एसआईटी का गठन किया है। वहीं, राज ठाकरे की वाइफ ने नारायण राणे के बयान पर रिएक्शन दिया है। उन्होंने कहा कि अगर उनके पास आदित्य के खिलाफ कोई सबूत है तो उसे पेश करें। उन्होंने आदित्य ठाकरे को एक साधारण लड़का बताया और कहा कि दिशा सालियान मामले में SIT का गठन कर दिया गया है। कमेटी खुद सबकुछ सामने लाएगी।

आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत और दिशा सालियान का साल 2020 में निधन हो गया था। पहले सुशांत सिंह राजपूत को उनके फ्लैट में मृत पाया गया था बाद में दिशा सालियान को। इसके बाद इंडस्ट्री में हड़कंप मच गया था। इनके घरवालों से लेकर फैंस तक सभी ने इस मामले की कड़ी से कड़ी जांच कराने की मांग की थी, जिसकी गुत्थी अब तक सुलझ नहीं पाई है।